दोस्त की Birthday Party में युवक पर हमला, DN College Hisar के पास कैफे में बियर की बोतल से वार

कैफे में Birthday Party में गर्दन व सिर पर वार, दोस्त ने जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी होने पर किया हमला

Hisar News Today : DN College Hisar के निकट FOOD CULTURE cafe Hisar में चल रही birthday party में हमलावर ने आजाद नगर एरिया के रहने वाले शिवम के सिर पर बोतल से वार किया। उसके बाद टूटी बोतल से गर्दन पर वार किया। वह कैफे से बाहर निकलने के लगा तो उसे अंदर बंद कर दिया। बाद में कैफे वालों ने दरवाजा खोला। घायल को उसका दोस्त गुरमीत सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए।

सिटी थाना पुलिस ने घायल के बयान पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजाद नगर स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी शिवम ने पुलिस को बयान देकर बताया कि वह बी.ए. पास है। दो नवंबर को आजाद नगर में रहने वाले दोस्त वैभव का जन्मदिन था। उसने FOOD CULTURE cafe Hisar में रात को Birthday Party celebrate करने के लिए गया था। रात करीब एक बजे किसी बात को लेकर चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले मोहित के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान मोहित ने बीयर की बोतल से मेरे सिर पर वार कर दिया। फिर बोतल टूटने के बाद गर्दन पर हमला किया। सिर और गर्दन से खून बहने लगा। मैं घायल हालत में कैफे से बाहर निकलने लगा तो मोहित व अन्य ने गेट बंद कर दिया और मेरे को बाहर नहीं निकलने दिया।

उसके बाद FOOD CULTURE cafe Hisar में काम करने वाले कर्मचारियों ने गेट के खोला। फिर दोस्त गुरमीत मेरे को घायल हालत में सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा और परिजनों को मामले की सूचना दी। परिजन मेरे को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हांसी की बेटी विनी मलिक ने World Youth Girls Boxing में जीता सिल्वर मैडल

विनी मलिक ने अमेरिका में जीता सिल्वर मेडल

हांसी की बेटी विनी मलिक ने World Youth Girls Boxing में जीता सिल्वर मैडल

Hisar News : व्यक्ति ने पहले महिला और अब उसकी 7 साल की बेटी से की छेड़छाड़

Hisar News: चुनावी रंजिश के चलते व्यक्ति पर हमला, लोगों ने बीच-बचाव कर अस्पताल पहुंचाया

Gohana News Today: घर के बाहर गली में व्यक्ति पर हथियारों से हमला, एक ही परिवार के पांच घायल

Gohana News Today: घर के बाहर गली में व्यक्ति पर हथियारों से हमला, एक ही परिवार के पांच घायल

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading