Young man raped in Haryana, held hostage in Super Max Society and beaten up, video goes viral
अवैध शराब की मुखबिरी करने के शक में किया दुष्कर्म
Haryana News Today : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ उसके ही गांव के एक रिश्तेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बंधक बना लिया और उसके साथ कुकर्म किया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और एक कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट भी की गई। राई थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर शराब तस्कर साहब सिंह सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
राई थाना पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत जिले के गांव असावरपुर के युवक ने बताया कि वह दिल्ली आबकारी विभाग में प्राइवेट गाड़ी चलाने का कार्य करता था। जिसके कारण अवैध शराब की तस्करी का उसे पता होता था क्योंकि उसके पास मुखबिरी के माध्यम से पता चलता था। लेकिन उसने चार-पांच महीने से वह नौकरी छोड़ी हुई है और ऐसे में उसके पास किसी भी प्रकार का कोई संदेश नहीं आता जाता।
युवक ने आरोप लगाया कि उसके गांव के रिश्तेदार गांव बिघल निवासी साहब सिंह की बहन मेरे गांव में शादीशुदा है और साहब सिंह Delhi NCR Haryana में अवैध शराब की तस्करी करता है। जिसके कारण उसकी पिछले दिनों अवैध शराब पकड़ी गई थी। साहब सिंह और उसके साथी उसके नाजायज शराब पकड़वाने का उस पर शक किए हुए हैं।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने साहब सिंह और उसके साथियों सहित अन्य को बता दिया था कि उनकी शराब पकड़वाने में उसका कोई हाथ नहीं है उसके बावजूद भी साहब सिंह और उसके साथी उनको हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसे 4 लाख रुपए देने का लगातार दबाव बना रहे थे और इस मामले को लेकर साहब सिंह कई बार उससे मिलने के लिए उसके घर भी आया। पीड़ित ने बताया कि 2 अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन पर सब सिंह के कई फोन आए लेकिन उसने उसका फोन नहीं उठाया। परंतु 3 अक्टूबर को दिन में करीब 11 बजे साहब सिंह का फोन आया तो उसने फोन उठा लिया।
फोन साहब सिंह ने कहा कि तेरे से मिलना है गांव के बस स्टैंड पर आजा। वो उसकी बातों में आ गया और उससे मिलने के लिए गांव के बस स्टैंड पर चला गया। साहब सिंह वहां पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा और कहां की तेरी बेटी DPS School में पढ़ती है अगर उसकी सलामती चाहता है तो चुपचाप उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ जा।
पीड़ित युवक ने बताया कि डर के मारे वह उसके साथ बाइक पर बैठ गया और सब सिंह उसे Super Max सोसाईटी राठधाना में एक फ्लैट में ले गया जहां पर पहले से 6-7 लड़के बैठे हुए थे जिनको मैं नही जानता साहब सिंह ने मुझे एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। करीब 1 घंटा बाद सभी ने मिलकर कहा कि इसके कपड़े उतारो मैंने डर के मारे खुद ही कपड़े उतार दिए। साहब सिंह ने एक लड़के को कहा कि इसकी विडीयो बना फिर साहब सिंह के कहने पे साहब सिंह के साथ मिलकर सभी ने मेरे साथ लात, घूसे, जूतो से मेरी काफी देर पिटाई करते रहे। जब तक मैं बेहोश ना हुआ।
फिर थोड़ी देर बाद मैं होश में आया तो दोबारा मेरे साथ गाली गलौच व मार पिटाई करने लगे और कहने लगे कि तेरे कारण हमारा लाखो का नुकसान हो गया है। यदि तुमने चार लाख रूपये ना दिये तो तेरे और तेरे परिवार को जान से मारेंगे मैं डरता हुआ उनकी हां में हां मिलाता रहा। फिर साहब सिंह ने कहा कि इसकी आँखो पर कपड़ा बांधो मेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर मेरा अंडरवीयर उतार दिया। और साहब सिंह और उसके 1 या दो साथीयो ने मेरे साथ गलत काम कुकर्म अप्राकृतिक काम किया। 2-3 लड़को ने मेरे हाथ पकड़े हुए थे। फिर साहब सिंह ने मुझे कहा कि कपड़े पहन ले हमने तेरी सारी वीडीयो बना रखी है। इस बारे किसी आगे नाम मत लेना।
10-12 दिन में तु हमें पैसे दे देगा तो यह विडियो मैं डिलीट कर दूंगा। यदि नही दिये तो या किसी के आगे बताया भी तो तेरी विडियो वायरल कर दूंगा और तेरे को जान से मार दूंगा। फिर साहब सिंह मुझे अपनी मोटर साईकिल पर बैठा कर गांव में छोड़ गया। जो बीच-2 में साहब सिंह मुझे धमकी देकर पैसे मांगता रहा।
युवक ने बताया कि मैं डर व शर्म के मारे इस घटना बारे न तो अपने परिवार को न किसी जानकार को न ही पुलिस को बता सका। मेरे पास मेरी पिटाई की विडियो जो साहब ने बनाई थी। आज मेरा जानकार के माध्यम से मिली। फिर मैंने अपने परिवार को इस घटना बारे बताया। उसके बाद साहब सिंह व उसके साथियो के खिलाफ मेरे को डराकर किडनैप करने बारे कमरे में बंद करके मार पिटाई व अप्राकृतिक गलत काम करने गाली गलौच करने और जबरन पैसे वसूली करने की सख्त से सख्त कारवाई करने और उसकी व उसके परिवार की जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।
राई थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 61, 115, 127(2), 140(3), 308(5), 351(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
इस संबंध में जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने असावरपुर गांव निवासी युवक कि शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.