हिसार जिले से किशोरी को भगा ले गया युवक : young man kidnapped teenagerfrom Hisar ; दादी ने टेक्निक से ऐसे पकड़ा / Haryana News Today
हिसार जिले से किशोरी को भगा ले गया युवक : young man kidnapped teenagerfrom Hisar ; दादी ने टेक्निक से ऐसे पकड़ा

हिसार जिले से किशोरी को भगा ले गया युवक : young man kidnapped teenagerfrom Hisar ; दादी ने टेक्निक से ऐसे पकड़ा

0 minutes, 6 seconds Read

young man kidnapped teenager from Hisar district, police could not trace him, grandmother caught him using this technique

नहीं लगा सकी पुलिस सुराग, इंस्ट्राग्राम पर फोटो डाली तो दादी ने पुलिस की मदद से पकड़े

Haryana News Today : हिसार जिले का एक युवक 10 महीने पहले पड़ोसी गांव की 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस और परिजनों ने दोनों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब किशोरी की दादी को इंस्टाग्राम पर युवक और युवती की फोटो मिली तो पता चला कि दोनों पलवल में हैं। परिवार ने पुलिस को सूचित किया और दोनों को वहां से बरामद किया।

स्वजन पुलिस को साथ लेकर पलवल पहुंचे। एक सप्ताह पहले वहां से किशोरी को बरामद किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया था। अब मंगलवार को किशोरी की तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर पता चला कि किशोरी करीब साढ़े पांच महीने की गभर्वती है। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी की दादी के अनुसार दस महीने पहले उसकी 16 वर्षीय पोती को पड़ोस का रहने वाला एक युवक बहला फुसलाकर ले गया। उन्होंने थाना में अपनी पोती के अपहरण का केस दर्ज करवाया था। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में लगे रहे, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।

दादी ने इंस्टाग्राम पर बनाया अकाउंट

जब कोई सुराग नहीं लगा तो उसे ख्याल आया कि आजकल के युवा ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं तो उसने एक एंड्रॉयड फोन लिया और अपने मोबाइल फोन पर तमाम वह सोशल मीडिया ऐप डाउनलोड कर दी जिन पर आजकल का ही हुआ ज्यादातर समय व्यतीत करता है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरे नाम से आईडी बनाई और एक्टिव रहने लगी। अब करीब एक सप्ताह पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो शेयर कर दी। जब उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर युवक और अपनी पोती की फोटो देखी तो उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

मंगलवार को बिगड़ी थी किशोरी की तबीयत

पुलिस टीम उसे साथ लेकर पलवल पहुंची जहां पर उसकी पोती को बरामद किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को उसकी पोती की तबीयत खराब हुई तो पता चला कि वो साढ़े पांच महीने की गर्भवती है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading