हरियाणा में ई-रिक्शा में फंदे पर लटका युवक, पत्नी सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

young man hanged himself in an e-rickshaw in Haryana, case registered against his wife and in-laws

हरियाणा न्यूज पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में ई-रिक्शा में फंदे पर लटका हुआ मिला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर उसकी पत्नी, ससुर, सालों व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक एक बेटी और एक बेटे का पिता था और पिछले कुछ सालों से अपने ससुराल पानीपत में ही रह रहा था।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाली रोशनी ने पानीपत किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े बेटे गोपाल की शादी गांधीनगर, कुटानी रोड़ निवासी गीता के साथ 30 सितंबर 2012 को हुई थी। रोशनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल वालों से तंग आकर उसका बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले 3 सालों से पानीपत में ही रहने लगा था। रोशनी नेहा आरोप लगाया कि उसकी पुत्रवधू गीता और के परिजन लगातार उसके बेटे गोपाल को तंग करते थे और उसके साथ मार पिटाई भी करते थे।

पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर उसके बेटे ने 19 अगस्त की शाम को ई-रिक्शा में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

रोशनी ने बताया कि जब उसे इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उसके बेटे गोपाल ने अपनी पत्नी गीता, ससुर नानकचंद, सास नथिया, साला सोनू, मोनू, साली सावित्री और माया सहित गीता के मामा ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और इतना परेशान कर दिया कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने रोशनी की शिकायत के आधार पर उपरोक्त सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने मारपीट करने प्रताड़ित करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला जांच शुरू कर दी।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

गोगामेड़ी मेले के लिए कहां से मिलेंगी स्पेशल बसें, रेल व बस से गोगामेड़ी जाने का पूरा रुट

Next post

जींद अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक हांसी रोड़ पर हादसा, दूसरा पिंडारा फ्लाइओवर के पास, एक मृतक की नहीं हुई पहचान

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading