young man got electrocuted at the Narnaund rally, young man who came to the rally died due to electrocution
नारनौंद में कांग्रेस की जनसभा में करंट लगने से युवक की मौत
Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ की रैली में शामिल होने आए एक युवक की रैली में ही मंच के पास बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
वो युवक को करंट लगते ही नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके परिजन उसकी पोस्टमार्टम के लिए उसको हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए।
वीरवार को नारनौंद की अनाज मंडी में नारनौंद विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने एक जनसभा का आयोजन किया हुआ था। जनसभा में भारी संख्या में लोग सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सुनने के लिए आए हुए थे। इसी रैली में बास बादशाहपुर का 29 वर्षीय युवक वीरभान भी आया हुआ था। बीरभान स्टेज के दाएं तरफ खड़ा हुआ था। रैली स्थल के साइड में पड़े पाइपों में बिजली का करंट था। बीरभान मंच से संबोधन दे रहे नेताओं को नजदीक सुनने के लिए मंच के नजदीक जा रहा था।
उसी दौरान उसने जैसे ही अपना पांव वहां पर पड़े पाइपों पर रखा तो उसको बिजली का करंट लग गया , करंट लगते ही वो अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। जिस समय करंट लगा युवक के आसपास और भी काफी लोग खड़े थे। लेकिन करंट इसी युवक को लगा और वह इसी अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। जनसभा में युवक के पिता सहित अन्य लोग भी आए हुए थे। उसके आसपास खड़े लोग उसको तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसके परिजन उसको पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.