Verification: b1e7fd82dbe5d790

Going to Khatu Shyam : खाटू श्याम जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, चार दिन बाद सीम दूसरे मोबाइल में डाला तो हुआ खुलासा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

young man going to Khatu Shyam died after falling from train

 

Gurugram News : गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से 11 नवंबर की रात ट्रेन से श्री खाटू श्याम जा रहे एक युवक की गढ़ी हरसरु के पास ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। चार दिन बाद  उसका शव गुरुग्राम-गढ़ी हरसरु के बीच किलोमीटर संख्या 38 के पास से क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

जीआरपी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान पानीपत के सनौली रोड निवासी 33 वर्षीय हरिओम कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि हरिओम कई सालों से अपने छोटे भाई हेमंत के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 83 में रहते थे। हरिओम की शादी नहीं हुई थी। वह यहां रेपिडो चालक का काम करते थे। हेमंत ने पुलिस को बताया कि हरिओम 11 नवंबर की रात श्री खाटू श्याम जाने के लिए घर से निकले थे।  इसके बाद से उनका कहीं पता नहीं चल रहा था। फोन भी स्विच आफ आ रहा था।

उन्होंने अपने स्तर पर कई जगहों पर भाई की तलाश की। वहीं गुरुवार रात द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास रेलवे लाइन से गुजर रही एक महिला ने क्षत-विक्षत शव देखा तो 112 पर इसकी सूचना दी। जीआरपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। यहां शव के पास से एक बैग और टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया। घटना के जांच अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि सिम को जब उन्होंने अपने फोन में डाला तो उनके भाई का तुरंत फोन आ गया। इससे शव की पहचान हो सकी।

Leave a Comment