बाइक सहित युवक नहर में गिरा युवक, नहर में गिरने वाले युवक की नहीं हुई पहचान, तलाश जारी

young man fell into the canal along with his bike, the youth who fell into the canal could not be identified, search continues

Karnal Haryana News Today : करनाल में पश्चिम यमुना नहर में बाइक सहित युवक गिरकर डूब गया।आसपास के लोगों के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई और गोताखोर भी पहुंच गए। बाइक को बाहर निकाल लिया गया लेकिन युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका है। युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस जांच कर रही है।

गोताखोर कर्ण ने बताया कि 1 दिसम्बर की शाम को एक युवक बाइक के साथ पश्चिमी यमुना नहर पर मौजूद था। बाइक की स्पीड खराब होने के कारण जांच कर रहा था। अचानक बाइक का क्लच छूट गया और बाइक सहित वह नहर में डूब गया। पुलिस जानकारी के अनुसार नहर में डूबने वाला युवक कौन है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर कुंजपुरा क्षेत्र का है और सतपाल नाम व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। गोताखोर कर्ण ने बताया कि बाइक काफी गहराई में थी और उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाइक को बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment