young man committed suicide by swallowing poisonous substance in Hisar, and case registered against two for forcing him to commit suicide
Haryana News Today : हिसार जिले के भेरिया गांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकेे कारण उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर कारवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस को दिए ब्यान में गांव भेरिया निवासी सुरजीत ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। जिनमें से एक 23 वर्षीय बेटा निशु व बेटी है। उसका बेटा निशु गुरूग्राम स्थित एक ट्रांस्पोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। पीडि़त ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान देविन्द्र तथा यश हुर्ई थी। उसके बेटे निशु ने इन्ही से एक स्वीफट डिजायर कार 2 लाख 90 हजार रुपये मे खरीद की थी जो मेरे लङके ने उनको 20 हजार रुपये नकद व एक चैक 2 लाख 70 हजार रुपये का दे दिया था। उसके बाद मेरे लङके ने उनकी गाड़ी की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये देकर अपना चैक मांगा तो उन्होने मेरे बेटे का 2 लाख 70 हजार रुपये का चैक वापिस नही दिया।
मेरे लडक़े द्वारा चैक मांगने पर बार बार तंग व परेशान करने सहित उपरोक्त आरोपित धमकियां देने लग गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देविन्द्र व यश द्वारा तंग व परेशान तथा धमकिया से परेशान होकर मेरे लङके निशु ने दिनांक 20 अक्टूबर को जहरीली दवाई पी ली। जब मुझे इसका पता चला तो उसने मुझे सारी घटना बताई कि उसने देविन्द्र व यश की धमकियों से परेशान होकर अपनी जीवन लिला खत्म करने के लिये गंगवा रोड़ हिसार पर जहरीली दवाई पी ली है।
पीड़ित ने बताया कि हम निशु को उपचार के लिए सुविधा हस्पताल आजाद नगर लेकर पहुंचे्र जहां पर डाक्टरों उसकी गंभीर हालत को देखते हुए किसी अन्य हस्पताल मे इलाज करवाने की सलाह दी जो हम उसके बाद मेरे बेटे को इलाज के लिये सीएमसी हस्पताल हिसार ले गए। जहां पर बीती रात मेरा बेटा निशु ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे निशु ने देविन्द्र व यश से तंग व परेशान व धमकिया से तंग आकर जहरीली दवाई का सेवन करके आत्म हत्या की है।
आजाद नगर थाना पुलिस ने देविन्द्र व यश के खिलाफ मृतक के पिता के ब्यान पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.