Young man attacked with sharp weapons in Hisar
Hisar News : हिसार जिले के गांव फ्रांसी में एक युवक पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अग्रोहा थाना पुलिस ने दो नामजद युवकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अग्रोहा थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव फान्सी निवासी अनमोल ने बताया कि वो पढ़ाई कर रहा है और घर का सामान लेने के लिए दुकान पर गया हुआ था और जब सामान लेकर अपने घर जा रहा था तो पीछे से मुकेश व अमित ने दो अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजधार हथियारों व डंडों से वार कर दिए। उनके अचानक हमले से वो जमीन पर गिर गया और जोर से चिल्लाया तो आरोपित युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल अनमोल को परिजनों ने उपचार के लिए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। हमले की सूचना मिलते ही अग्रोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अनमोल के ब्यान के आधार पर मुकेश, अमित व अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.