State Open Fencing Cup 2024-25 : स्टेट ओपन फेंसिंग कप 2024-25 के पहले दिन हिसार के युवा फेंसर्स ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Young fencers of Hisar showed excellent performance on the first day of State Open Fencing Cup 2024-25. 
Haryana News Today : हरियाणा स्टेट फेंसिंग एसोसिएशन (Haryana state Open Fencing Cup 2024-25) द्वारा आयोजित स्टेट ओपन फेंसिंग कप 2024-25 का शुभारंभ एक रोमांचक शुरुआत के साथ Eklavya Sports School Sisai में हुआ, जिसमें सब जूनियर लड़के और लड़कियों की कैटेगरी में कड़े मुकाबले देखने को मिले। पहले दिन हिसार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया।

एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए।


हिसार का प्रतिनिधित्व करते हुए शौर्य ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि रोमिल रेड्डू ने भी अपनी इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं, हिमांशु ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, और पावनी ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिससे उन्होंने अपने स्कूल और जिले का मान बढ़ाया। ये सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल में प्रशिक्षित हैं, और पहले दिन की उनकी सफलता उनके कठोर प्रशिक्षण और खेल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी, जिसमें कैडेट, जूनियर और सीनियर कैटेगरी के खेल 18, 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा भर से आए एथलीट्स के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां वे गौरव के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर Eklavya sports School sisai की कमेटी खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए।


HSFA, कोचों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों के सहयोग से इस प्रतिष्ठित इवेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल, जो युवाओं को खेल में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए जाना जाता है, फेंसिंग में भी अपने खिलाड़ियों को निखारने का काम कर रहा है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading