XUV driver absconded after filling petrol from Bhagat Singh Filling Station Radhana Jind without paying the money
Latest Haryana News : जींद गोहाना रोड पर भगत सिंह फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी चालक अपनी गाड़ी की टंकी में तेल डलवा कर बिना पैसे दिए ही मौके से फरार हो गया। जींद सदर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
जींस सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव रधाना निवासी मोनू खटकड़ ने बताया कि वह जिंद गोहाना रोड पर स्थित गांव रधाना के भगत सिंह फिल्म स्टेशन पैट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता है। सोमवार की रात को जब वह ड्यूटी पर तैनात था। 17.03.2025 को रात के समय 08.20 PM पर एक सफेद गाडी XUV 700 जिसका नंबर TEMPORARY था और नंबर प्लेट लाल रंग की थी। पैट्रोल पंप पर आई जिसने मेरे से डीजल डलवाने बारे बोला।
उसने उपरोक्त गाडी में 3800 रुपये का ( 43 लीटर ) डीजल डाल दिया और गाडी चलाने व्यक्ति ने व उसके साथ वाले व्यक्ति ने online payment करने के लिये उन्होने स्केनर मांगा तो मैने उनको स्कैनर दे दिया। जब वो पंप की नोजल हटाकर मशीन पर रखने लगा तो उसी दौरान गाडी चालक नाम पता ना मालुम व्यक्ति गाडी को तेज रफतार भगा कर ले गए। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पेट्रोल पंप के मालिक को दी और इसकी लिखित शिकायत जींद सदर थाना पुलिस को दी। जींद दिखाना पुलिस ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिसार में जेबीटी टीचर की पिटाई,
नारनौंद में गाड़ी के नीचे आने से पशुओं के डॉक्टर की मौत,
महम बैंक में सेंधमारी, दीवार तोड़कर बैंक में घुसे चोर,
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.