The woman said thief thief, the thief said aunt don’t make noise, I am watching something, he stole the cash and fled
Hisar Haryana News Today : हिसार जिले के गांव सिवानी बोलान के एक मकान में दिनदहाड़े एक चोर घुसकर चोरी कर रहा था कि ऊपर से घर की बुजुर्ग महिला पहुंच गई और बोली कौन है, इसके बाद चोर महिला को बोला ताई शोर ना कर में कुछ देख रहा हूं। आरोप है कि चोर अलमारी में रखी नगदी को चोरी कर मौके से भाग गया। गनीमत ये रही कि चोर अलमारी में रखे जेवरातों तक नहीं पहुंच पाया।
हिसार जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव सिवानी बोलान की रहने वाली कृष्णा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 नवंबर को दिनदहाड़े करीब 11:30 बजे एक चोर हमारे मकान में घुसकर अलमारी से सामान चोरी कर रहा था कि
तभी मौका पर मैंने उसको देखकर चोर चोर की आवाज लगाई तो वह यह बोला कि ताई मै कुछ देख रहा हूं। जैसे ही मैने अपने घर पर अपनी बहु सुनीता को आवाज़ लगाई तो चोरी 50 हजार रुपए की नगदी चोरी करके मौके से फरार हो गया। जिस बारे मैंने अपने लड़के को फ़ोन पर सूचित किया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
महिला का कहना है कि चोर सीसीटीवी फुटेज में गली से जाते हुए भी दिखाई दे रहा है। महिला ने बताया कि उसके घर में घुसकर नगदी चोरी करने वाला नाम सुभाष जोकि सिवानी बोलान का ही रहने वाला है। वो उनके घर में घुसकर 50000 रु नकदी चोरी कर ले गया। अलमारी तोड़़कर बाकि सामान निकालने कि कोशिश कर रहा था। जिसमे हमारे जेवरात रखे थे।
अग्रोहा थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिवानी बोलान निवासी सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मै उसको पहचानती हु। कृपा करके श्रीमान जी सुभाष s/० लीलाराम के खिलाफ श्रीमान जी कार्यवाही करके हमारे पैसे वापस दिलवाए और उस पर क़ानूनी कार्यवाही करे ताकि भविष्य में वह ऐसा कोई काम गाँव में किसी अन्ये के साथ न करे।
महिला बोली चोर चोर, चोर बोला ताई शोर ना कर, कुछ देख रहा हूं, नगदी चुराकर फरार
महिला बोली चोर चोर, चोर बोला ताई शोर ना कर, कुछ देख रहा हूं, नगदी चुराकर फरार
अन्य ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना जिला चुनकर पढ़ें ताजा खबरें
https://www.haryana-news.in
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.