Site icon KPS Haryana News

Meham Road Accident : महम में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौत

Meham Road Accident : महम में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौत, बाईक पर सवार होकर पति पत्नी घर आ रहे थे
woman riding a bike died after coming under a tractor trolley in Meham Road Accident

रोहतक जिले के सैमाण गांव में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति बाल बाल बच गया। महम थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव सैमाण निवासी राकेश अपनी पत्नी को बाईक पर बैठाकर खेत से घर आ रहा था कि रास्ते में उनकी बाईक को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक गिर गई और महिला ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आ गई। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि उसका पति राकेश सडक़ किनारे कच्चे में जा गिरा।

राकेश अपनी पत्नी को गंभीर हालत में लेकर महम के सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।

पुलिस को दिए ब्यान में राकेश ने बताया कि वो अपनी पत्नी सीमा के साथ खेत में गया हुआ था जब वो खेत से घर आ रहे थे कि जब वो कुलदीप के बाग के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे स्वराज 855 टैक्टर के पीछे जुड़े डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण वो कच्चे में गिर गया। जबकि उसकी पत्नी सीमा ट्रैक्टर के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जब वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राकेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि टैक्टर ट्राली में धान की बोरियां भरी हुई थी और टै्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। ये हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। जिसमें उसकी पत्नी सीमा की मौत हो गई। महम थाना पुलिस ने राकेश की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

ये समाचार भी पढ़ें : –

आदमपुर मंडी से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार,

उचाना कोचिंग सेंटर गई छात्रा लापता,

होली पर हिसार पुलिस का कड़ा पहरा, गलती करते ही पिछवाड़े पर दिखाई देंगे होली के रंग,

पड़ोस वाली आंटी की जमकर की ठुकाई,

Share this content:

Exit mobile version