KPS Jind News , हरियाणा: जीन्द में एक महिला के साथ ठगी का मामला ( Woman cheated in Jind ) सामने आया है, जहां एक युवक और महिला ने मिलकर 35,000 रुपये नकद और आधार कार्ड ठगी करने के बहाने चोरी कर लिया। पीड़िता कमलेश हिसार जिले के बरवाला की रहने वाली है और वो किसी काम से जींद आई हुई थी। सिविल लाइन पुलिस जींद में कमलेश की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जींद सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बरवाला के रहने वाले कमलेश ने बताया कि 21 फरवरी 2025 को जीन्द कोर्ट में एक वकील से मिलने आई थीं। उनके पास कुल 35,700 रुपये थे, जिनमें से 35,000 रुपये उन्होंने अलग से जेब में रखे हुए थे। वकील से मिलने के बाद वह सरकारी अस्पताल, जीन्द चली गईं।
घटना का पूरा विवरण:
रविवार, दोपहर करीब 12:30 बजे, कमलेश सरकारी अस्पताल के पार्क में बैठी थीं।
तभी एक युवक और महिला वहां पहुंचे और उनसे बातचीत शुरू कर दी।
बातचीत के दौरान, महिला ने कहा कि वह उनका काम जल्दी करवा देगी और पैसे की पूछताछ की।
इसी दौरान, आरोपी दीपक (पुत्र राममेहर) और उसकी पत्नी सुनीता (W/o दीपक) ने चालाकी से उनकी जेब से 35,000 रुपये, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए।
जब कमलेश को इस चोरी का एहसास हुआ, तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे।
पुलिस में शिकायत दर्ज
पीड़िता ने अपने स्तर पर चोरों को तलाशने की कोशिश की और उन्हें पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाना, जीन्द में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने दीपक और सुनीता जोकि डिफेंस कॉलोनी, जीन्द के निवासी हैं, उनको आरोपित बनाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :
खरखौदा कुश्ती दंगल में अखाड़ा संचालक की हत्या, बेटे को बोले हमलावर तेरा नंबर बाद में ,
Haryana Weather Update 7 Days : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस दिन तक बारिश का अलर्ट ,
मां के करोड़ों रुपए डकार गए लालची भाई-भाभी, छोटे से किया धोखा ,
HBSE EXAM 2025 : बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, क्या आपने ये काम कर लिए हैं पूरे, वरना रहना पड़ सकता है परीक्षा देने से वंचित,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.