Winter holidays of schools extended again in Haryana: Now schools will open on this day
फाइल फोटो। |
हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : हरियाणा पंजाब में हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। कोल्ड-वे व शीतलहर को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों को 27 जनवरी तक बढ़ा दिया है। जनवरी के महीने में इस बार अब तक केवल एक दिन ही स्कूल में छात्र पहुंचे थे, लेकिन सरकार के आदेश आते ही स्कूलों में 27 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान कर दिया। अब छात्रों को 29 जनवरी को स्कूल में जाना होगा क्योंकि 28 तारीख को रविवार की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।
कोल्ड वे और शीतलहर का प्रकोप इस बार पिछले सालों की तुलना में अधिक देखने को मिल रहा है। पिछले करीब 8 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जनवरी के महीने में अब तक बारिश नहीं हुई और सूखी ठंड से लोगों का बुरा हाल हो गया है। कई गांव में तो ठंड की चपेट में आने से लोग भी बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित हो चुके हैं। काफी घरों में तो ऐसी स्थिति बनी हुई है कि वहां पर उन्हें चाय पानी देने वाला भी कोई नहीं है। इसी स्थिति को भांपते हुए सरकार ने पहले से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया। सरकार का यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों पर लागू रहेगा। लेकिन स्कूलों में कार्यरत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को नियमित रूप से स्कूल में जाना होगा।
छटी से बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों को जाना होगा स्कूल
भले ही सरकार ने शीत लहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को 27 जनवरी तक बढ़ा दिया हो लेकिन छटी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नियमित रूप से स्कूल में जाना होगा। लेकिन इन स्कूलों के टाइमिंग में कुछ चेंज किया गया है। इन छात्रों की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक स्कूल खोले जा सकेंगे। वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7:55 से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक पहली शिफ्ट के छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं दूसरी शिफ्ट के छात्रों को दोपहर 12:40 से लेकर शाम 5:15 बजे तक पढ़ाया जा सकेगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार ने शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किए थे। लेकिन हरियाणा पंजाब में कड़ाके की ठंड का सितम काम नहीं हुआ और लगातार शीतलहर चलने से तापमान सामान्य से नीचे आने की वजह से सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया था। 21 जनवरी को रविवार की छुट्टी होने के कारण छात्रों को 22 जनवरी को स्कूल जाना था परंतु 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया था ऐसे में छात्र 23 जनवरी मंगलवार को स्कूल पहुंचे तो सरकारी आदेश फिर से आ गए और छुट्टियों को 27 जनवरी तक बढ़ा दिया।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन हरियाणा में इसी तरह कोल्ड-वे की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान हरियाणा पंजाब में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही कोहरा छाने का अलर्ट भी है। 28 जनवरी के बाद मौसम में कुछ परिवर्तन होने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल हरियाणा में ऊंचतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बताया जा रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार जिले में मकान को ताला तोड़कर आस्ट्रेलियन डॉलर, नकदी व आभूषण चोरी
हिसार में नवजात बच्चे का सिर व धड़ मिलने से फैली सनसनी
Jind News Today : जींद में ASI 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने निगला जहर
Haryana News Today : विदेशी लड़की और दिल्ली के युवक का हरियाणा के रिसार्ट में शव मिलने से मचा हड़कंप
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.