क्या सोनिया दुहन करेगी चुनाव में खेला: कार्यकत्ता सम्मेलन में सोनिया दुहन ने कर दिया साफ

0 minutes, 5 seconds Read

Will Sonia Duhan play role in the elections: Sonia Duhan made it clear in the workers’ conference

हरियाणा न्यूज नारनौंद : एनसीपी पार्टी में जो मेहनत की थी उससे भी ज्यादा मेहनत करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे पार्टी जिस भाई या बहन को टिकट देगी उसको मजबूती के साथ विधायक बनाने का काम किया जाएगा। उक्त शब्द कांग्रेस नेत्री सोनिया दुहन ने कस्बे की दादा देवराज धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

img-20240818-wa00144133834535771414657-1024x459 क्या सोनिया दुहन करेगी चुनाव में खेला: कार्यकत्ता सम्मेलन में सोनिया दुहन ने कर दिया साफ

उन्होंने कहा कि पांच दशकों से कांग्रेस पार्टी नारनौंद हल्के में चुनाव नहीं जीत पाई है। अबकी बार यहां से कांग्रेस पार्टी का विधायक चुनकर रिकॉर्ड तोड़ने का काम करेंगे। भाजपा की सच्चाई लोगों के सामने आ चुकी है। भाजपा के नेता कहते हैं कि 23 रुपए में मेडल आता है। भाजपा की साजिश से देश की बेटी ने रोते हुए अपने कदम देश में रखें पूरे देश की आंखों में आंसू थे और इन आंसुओं का बदला इस सरकार से लेना है। मैंने किसान आंदोलन में भी किसानों की आवाज को बुलंद किया और किसानों के संघर्ष से ही देश के प्रधानमंत्री ने वह तीनों काले कानून वापस लेने पर मजबूर कर दिया था। महिला कोच के लिए भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनको नई मिला जंतर मंतर पर हमारी बेटियों को घसीटा गया। जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक हमारा ऐसे ही शोषण होता रहेगा। पार्टी ने अगर आशीर्वाद दिया तो विधानसभा में आपकी जीत का प्रथम लहराने का काम करूंगी और मेरी टिकट समाज से ऊपर नहीं है मेरे लिए समाज सर्वप्रिय है। समाज जो भी आदेश देगा वह आदेश पूरी ईमानदारी से निभाने का काम करूंगी।

कांग्रेस पार्टी के हल्का प्रभारी लवलेश सिंह ने बताया कि हल्के में कोई विकास नहीं है 52 साल से हल्के में कांग्रेस नहीं जीत पाई अब की बार कांग्रेस को जीत कर इतिहास बदलना है। यहां के भाजपा नेता के पास पूरा खजाना था उसके बावजूद भी विकास नहीं करवा पाए। हल्का कोऑर्डिनेटर अशोक कादियान ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बटन दबाकर 500 करोड रुपए किसानों के खाते में डाल दिए लेकिन एक भी किसान के खाते में एक भी पैसा नहीं पहुंचा वह पैसा भाजपा के खाते में जा चुका है। 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading