Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

बरवाला हिसार में पत्नी ने किया पति का मर्डर, रात को पत्नी ने नशे में मारी पति के सिर में ईंट

Fb img 1724840495813.jpg

Wife murdered her husband in Shiv Shankar Bricks Company, Sarheda, Barwala Hisar Haryana

होली पर शराब के नशे में थे पति-पत्नी थे, पति के सिर में ईंट मार कर की हत्या

Barwala Hisar News : हरियाणा के हिसार जिले स्थित बरवाला उपमंडल में होली की रात नशे में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति-पत्नी दोनों ही नशे में थे तो पत्नी ने ईंट पति के सिर में दे मारी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाला सीताराम अपनी पत्नी सावित्री और बच्चों के साथ बरवाला क्षेत्र के गांव सरहेड़ा स्थित शिव शक्ति ब्रिक्स कंपनी ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे और वहीं पर एक झुग्गी में रहते थे। मिली जानकारी के मुताबिक होली का त्यौहार होने के कारण मजदूरों की छुट्टी थी और अधिकतर मजदूर शराब पिए हुए थे। अन्य मजदूरों के साथ ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बिहार के नालंदा जिले के मैजरा, नोनिडीह निवासी सीताराम और उसकी पत्नी सावित्री ने भी शराब का नाश किया हुआ था।

पुलिस को दी शिकायत में पड़ोसी मजदूर सरन ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे सीताराम की बेटी कल्पना रोते हुए उसकी झुग्गी में आई और बोली की शराब के नशे में उसके मम्मी पापा के बीच झगड़ा हो गया है। इस झगड़े में उसकी मम्मी ने उसके पापा के सिर में ईंट मार दी है। यह सुनकर वह तुरंत थी उनकी झुग्गी में पहुंचा तो देखा कि सीताराम के सर और मुंह से खून बह रहा है। सती सावित्री के सिर में भी चोट लगी हुई थी। उसने तुरंत ही इसकी सूचना ईंट भट्ठे के मुंशी संदीप को दी तो संदीप ने एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस में गंभीर रूप से घायल सीताराम को लेकर को बरवाला के नागरिक अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। फिलहाल बरवाला थाना पुलिस ने शरण की शिकायत के आधार पर सावित्री के खिलाफ उसके पति सीताराम की हत्या करने का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। यह ईंट भट्ठा प्रदीप कौशिक का बताया जा रहा है। बरवाला थाना पुलिस ने सरन की शिकायत के आधार पर सावित्री के खिलाफ मामला दर्ज कर इस वारदात की सूचना मृतक सीताराम के परिजनों को दी लेकिन अभी तक उसके परिवार की तरफ से कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा है।

 

BJP नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

 

Wife murdered her husband in barwala Hisar, ,Shiv Shankar Bricks Company,Sarheda murder, Barwala Hisar News Today, KPS Haryana News, latest Hisar murder news, latest barwala murder, Haryana murder News in Holi,Hisar crime News Today, barwala crime News, 

Share this content:

Exit mobile version