Whose government is in Narnaund city: Whose Holi will be celebrated in Narnaund before Holi
KPS Haryana News : नगर पालिका नारनौंद चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। नारनौंद शहर में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला चंद पलों बाद हो जाएगा साथी यह भी तय हो जाएगा की होली से पहले गौतम वर्सेस गौतम की होली बनेगी या शमशेर कुकन का रंग गुलाल से पूरा नारनौंद शहर रंग जाएगा। इसको लेकर तमाम उम्मीदवारों के समर्थकों की धड़कन तेज हो चुकी है। काफी तादात में उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके समर्थक भी मात्रा के आईटीआई के बाहर जमा होने शुरू हो गए हैं। करीब 10:30 का चुनाव का परिणाम घोषित हुआ और जैसे ही यह अनाउंस हुआ कि शमशेर लोहान और कुकन विजय घोषित हो गए हैं और वह अध्यक्ष बन गए हैं तो वैसे ही समर्थकों में खुशी का माहौल बन गया। सफीदों से विधायक अपने चचेरे भाई भीमसेन गौतम को चुनाव जीतना तो दूर फाइट में भी नहीं ला पाए।

भले ही होली का त्यौहार 13 मार्च को है और फाग 14 मार्च को मनाया जाएगा। उससे पहले यानि 12 मार्च यानि आज की तिथि अहम है। चूंकि आज के दिन Narnaund ki sarkar बन जाएगी। ऐसे में मंगलवार को पूरे शहर में यह चर्चाएं आम रही कि आखिरकार होली के पर्व से पहले ही कौन-कौन चुनावी नतीजों में अपनी जीत दर्ज कर रंगों में सराबोर होगा। हालांकि पूरे शहर में चर्चाएं चेयरमैन पद को लेकर अधिक हो रही। क्योंकि इस चुनाव में गौतम वर्सेस गौतम चुनावी दंगल में उतरे हुए थे और उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं शमशेर कुकन। सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई भीमसेन गौतम वह उनके ही परिवार के कुलदीप गौतम ने भी चुनावी मैदान में उतरकर पूरे माहौल को गर्माया हुआ था। परंतु वार्डों में वार्ड पार्षदों को लेकर भी चर्चाओं का माहौल गर्म रहा।
यहां बताना उचित होगा कि नारनौंद नगरपालिका का चुनाव इस बार कुछ अलग रहा है। चेयरमैन पद के लिए सीधे मतदाताओं के मतों से चुनाव होने के चलते इस पद को लेकर लोगों में रूचि अधिक है। 2 मार्च को पहली बार नारनौंद की जनता ने सीधे चेयरमैन पद के लिए चुनावी दंगल में उतरे उम्मीदवारों के साथ-साथ नगर पार्षद के उम्मीदवारों की किस्मत ई.वी.एम.में कैद की थी।
नारनौंद नगरपालिका चुनाव में इस शमशेर लोहान उर्फ कुकन का जादू खूब चला और इस बार कस्बा वासियों की होली शमशेर लोहान के नाम हो गई। होली से एक दिन पहले कस्बे के लोग शमशेर रोहन के रंग में ऐसे रेंज की होली के रंग भी फीके दिखाई देने लगे। जैसे ही मतगणना के अंदर से बाहर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शमशेर कुकन बाहर आए तो उनके समर्थ कौन है खुशी में खूब रंग गुलाल उड़ाया और पटाखे छोड़े। वहां का नजारा ऐसा लग रहा था कि जैसे आज ही होली हो और आज ही दिवाली हो। शमशेर लोहान उर्फ कुकन ने बताया कि उनका मकसद केवल कस्बे का विकास करवाना और विकास की बुलंदियों तक पहुंचना है। आज तक जितने भी अध्यक्ष बने हैं उनमें से अधिकांश ने कस्बे के विकास ना करवा कर खुद का विकास करने का काम किया है। वह अध्यक्ष राजनीति मंशा से नहीं बल्कि लोगों की जनभावना को देखकर आए हैं और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हर प्रयास किया जाएगा।
नारनौंद नगरपालिका चुनाव
चेयरमैन
नारनौंद नगर पालिका के अध्यक्ष बने शमशेर कुकन
शमशेर को कुकन मिला टोटल 4639 वोट
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नजदीकी कुलदीप गौतम को मिले मत 4161 वोट
सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के एड़ी चोटी के जोर भी काम नहीं आया उनके चचेरे भाई को
भीमसेन गौतम को मिले मात्र 1068 वोट
चेयरमैन का सपना देख रहे पूर्व एसी सुरेश एमसी को मंत्र 537 वोट
सुमन देवी को मिले 404
दिनेश व्यास को मिले 272
आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार को मिले 251
अनुराधा को मिले170
मनीष को मिले 63 वोट
प्रदीप गौतम को मिले 34 वोट
नोट को मिले 34 वोट
वार्ड एमसी
वार्ड 1
अनिल उर्फ गोलू 388
महेंद्र सिंह 352
वार्ड 2
पिंकी रानी 223
रेनू वाला 214
वार्ड 3
नीलम देवी 406
परमजीत कौर 348
वार्ड 4
प्रिया 383
रामलाल 221
वार्ड 5
सुखबीर 337
सुरेश 109
वार्ड 6
ज्योति आप 485
रितु 239
वार्ड 7
सोमबीर 343
ललित कुमार 176
वार्ड 8
सुषमा 517
काजल243
वार्ड 9
राजवीर 527
जय सिंह316
वार्ड 10
टेकराम 330
सचिन शर्मा 144
वार्ड 11
पिंकी पाल518
रोहतक 109
वार्ड 12
सत्यवान437
सोनू 268
वार्ड 13
देवेंद्र उर्फ गोलू 220
संजय शर्मा220
अमित कुमार 180
वार्ड 14
सुनीता 354
मुकेश 343
वार्ड 15
मुकेश 292
सुमन236
वार्ड 16
अमित कुमार 260
सुरेंद्र कुमार 192
ये समाचार भी पढ़ें
दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता को घर से निकाला,
हिसार के बरवाला में सीएससी संचालक पर कसौले से हमला,
नारनौंद कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता,
बरवाला में हत्या प्रयास के दोषी को 5 साल की सजा,
आदमपुर में गाड़ी किसी से तोड़कर जानलेवा हमला,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.