What is Good Governance Award Scheme : क्या है सुशासन पुरस्कार योजना, योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन

0 minutes, 9 seconds Read

What is Good Governance Award Scheme, how to apply to avail the benefits of the scheme

5 दिसंबर तक करें सुशासन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन : उपायुक्त अनीश यादव

Haryana News Today

उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2024’ अधिसूचित की है जिसके तहत उत्कृष्टता, रचनात्मक व नवीन कार्यों से बेहतर प्रशासन में योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के नियमित व अनुबंधित कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को अपने ऑनलाइन आवेदन haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पोर्टल के माध्यम से या दस्ती तौर पर ‘सशक्त समिति’ या ‘जिला-स्तरीय सशक्त समिति’ के पास जमा करवाने होंगे। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2024 है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फ्लैगशिप योजना के लिए 51,000 का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नकद पुरस्कार की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। प्रथम पुरस्कार के लिए 51,000 रुपये, दूसरे पुरस्कार के लिए 31,000 रुपये और तीसरे पुरस्कार के लिए 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि योजना के तहत ’जिला-स्तरीय पुरस्कार’ भी दिए जाएंगे, जो प्रत्येक जिले के उपायुक्त द्वारा प्रदान किए जाएंगे। जिले में तीन श्रेणियों की टीमों को मान्यता दी जाएगी। इनमें प्रथम स्थान के लिए 31,000, दूसरे स्थान के लिए 21,000 और तीसरे स्थान के लिए 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार निर्धारित हैं।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने प्रदेशभर में सुशासन को बढ़ावा देने में असाधारण प्रयासों को मान्यता देने के लिए विशिष्ट पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत राज्य स्तर पर पुरस्कारों को फ्लैगशिप योजना पुरस्कार और राज्य-स्तरीय पुरस्कार में वर्गीकृत किया गया है। राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना के तहत उन प्रमुख परियोजनाओं में शामिल टीमों को सम्मानित किया जाएगा, जिनसे शासन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। इन पुरस्कारों में एक ट्रॉफी और प्रशंसा प्रमाण पत्र शामिल है, जिसे प्रत्येक सम्मानित कर्मचारी के सेवा रिकॉर्ड में जोड़ा जाएगा।

चयन की पारदर्शी प्रक्रिया :

सुशासन पुरस्कार योजना के तहत कर्मचारियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिनके आधार पर पुरस्कारों के लिए कर्मचारियों का चयन किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग फार्मूले के तहत चयन किया जाएगा।

इन सेक्टर में मिलेंगे पुरस्कार :

यह पुरस्कार विभिन्न सेक्टरों में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रदान किए जाएंगे। इकनोमिक सेक्टर के तहत सब सेक्टर की श्रेणी में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, पर्यावरण, आर्थिक शासन व इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत सब सेक्टर पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूटिलिटी और सामाजिक सेक्टर के तहत सब सेक्टर मानव संसाधन एवं विकास, सोशल वेलफेयर, नागरिक केंद्रित शासन, ज्यूडिशरी एंड पब्लिक सिक्युरिटी, पब्लिक हेल्थ रहेंगे। इसके अलावा सर्विस डिलिवरी, हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीक्लचर, एमएमएपीयूपाई, लॉ एंड ऑर्डर, पंचायत विकास, नवाचार, एसबीएम श्रेणियों में भी अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।

पे-कोड के जरिये करें आवेदन :

आवेदन करने के लिए haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पोर्टल बनाया गया है। यहां आवेदन करने के इच्छुक कर्मचारी अपने पे-कोड के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का बेहद सरल तरीका बनाया गया है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading