Img 20250203 wa0231

WF SKO : रोहित लाम्बा ने मुंबई में जीता रजत, कराटे चैंपियनशिप में जीता मेडल

0 minutes, 6 seconds Read

WF SKO: Rohit Lamba won silver in Mumbai, won medal in Karate Championship

 

Siwani Mandi News : यूरो-एशिया इंटर नेशनल वर्ल्ड फुनाकोशी शोटोकन कराटे संगठन (डब्ल्यूएफ एसकेओ) कराटे चैंपियनशिप में गांव मिठ्ठी के रोहित  लांबा ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के प्रियदर्शिनी स्पोर्ट्स कैंप्लक्स मुलुंड में आयोजित 30वीं यूरो-एशिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में कराटेबाज रोहित लांबा ने इंडोनेशिया के कराटे खिलाड़ी को परास्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है।

रोहित लांबा की लगातार इंटर नेशनल चैंपियनशिप में दूसरी जीत हासिल है।  दूसरी बार सिल्वर मेडल हासिल कर रोहित लांबा ने प्रदेश, जिले व गांव के साथ बहल का नाम रोशन किया। कराटे खिलाड़ी रोहित लांबा हरियाणा पुलिस हैड कांस्टेबल पवन कुमार लांबा गांव मिठी वासी का बेटा है और कस्बे बहल में आबाद है। रोहित के मेडल जीतने का जश्न मिठ्ठी व बहल में भी मनाया जा रहा है। कराटे खिलाड़ी ने इस चैंपियनशिप के पहले राउंड में बंगला देश के कराटे खिलाड़ी व दूसरे राउंड में मुंबई के खिलाड़ी को शिखस्त देकर तीसरे व निर्णायक राउंड में इंडोनेशिया के कराटे खिलाड़ी को काटें की टक्कर में हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया है।

 

रोहित लांबा ने पिछले वर्ष 29वीं इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस सफलता पर समस्त ग्राम निवासी लाडले बेटे को गांव का नाम रोशन करने पर बधाई दी है। जिसमें महंत बाबा विकास गिरी महाराज, महंत बाबा केशव नाथ, राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता साध्वी गौशिका गिरी, बाल योगी बाबा, दिवाली नाथ, महंत बाबा मोहन गिरी सुधिवास, बीके शंकुतला, बीके पूनम, महंत बलबीर गिरी, रोहित लांबा को पूर्व शिक्षक ईश्वर सिंह व मनी देवी (दादा-दादी),  ताराचंद कादमा (नाना), अधिवक्ता एवं महासचिव स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी कुलदीप सोनी, राजेंद्र लांबा, कोच श्री हरीश सैनी जी, डा. एनपी गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता पं.रवि महमिया बहलवाला, महेंद्र कुमार साबू, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुरेश गर्ग पातवानिया, सुनील शर्मा, योगेश उर्फ योगी शर्मा, एनआरआई बजरंग खन्ना, दीपक चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सांगवान, सुनील उर्फ टीटू शर्मा, सुशील केडिया, डा. वीरेंद्र श्योराण, अधिवक्ता संदीप बुढेड़ा, सरपंच साधूराम पनिहार, पुरूषोत्तम बहल, गुलशन कुमार पोपली, दीपक कुमार सोनी, संजय लालावासिया, भूपाल सोनी, कृष्ण सोनी, अशोक कुमार मैनेजर भिवानी, राकेश सोनी, मि. बजरंग जांगड़ा आदि लोगों ने बधाई दी। ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading