wedding procession vehicle caught fire near Hansi, five people including child were burnt, the child’s condition is critical
Haryana News Today : हांसी के नजदीक बारातियों से भरी एक गाड़ी में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की एक मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और जब गाड़ी में सवार अन्य लोग बच्चे को लगी आग को बुझने लगे तो दो महिलाओं सहित दो व्यक्ति भी इस हादसे में झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक नारनौल से एक युवक की शादी तोशाम में तय हुई थी और वह एक गाड़ी में सवार होकर अपने रिश्तेदारों व परिवार के साथ बारात लेकर तोशाम आया हुआ था। जब शादी की तमाम रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को लेकर जब वह वापस अपने गांव जा रहे थे तो कुछ ही मिनट के बाद गाड़ी में रखे सामान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने गाड़ी में सवार दूल्हे के भांजे को अपनी चपेट में ले लिया।
गाड़ी में आग लगी अच्छी तो गाड़ी में सवार महिलाओं और पुरुषों में चीख पुकार मच गई और दो महिलाएं बच्चे को लगी आग को बुझाने में लग गई। लेकिन वह भी आग की लपटों से झुलस गई। साथ ही महिलाओं को लगी आग और बच्चे को लगी आग पर काबू पाने में दो व्यक्ति भी झुलस गए। जीने तुरंत ही उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल मेंलाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि दोनों महिलाओं व दोनों पुरुषों का उपचार शुरू कर दिया।
बारात में आए टोहाना के रहने वाले किरण ने बताया कि वह टोहाना का रहने वाला है और नारनौल में उसके साल की शादी थी और सब महिलाएं व पुरुष एक कैंटर में सवार होकर बारात लेकर तो शाम आए थे। जब वह वापस नारनौल जा रहे थे तो दूल्हा दुल्हन भी इसी गाड़ी में थे लेकिन कैंटर के पिछले हिस्से में अचानक से आग लग गई। इस आगजनी में उसका बेटा मिसाल झुलस गया है और उसको बचाने के आए दो पुरुष व दो महिलाएं भी झुलस गई हैं।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.