Weather update in Haryana: मानसून के दोबारा सक्रिय होने से आज से फिर बारिश / Haryana News Today

Weather update in Haryana: मानसून के दोबारा सक्रिय होने से आज से फिर बारिश

0 minutes, 8 seconds Read

Weather update in Haryana: Due to re-activation of monsoon, it will rain again from today , Mausam alert in Haryana

हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के दोबारा सक्रिय होने से हरियाणा में सोमवार से दोबारा बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। आगामी दिनों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। लेकिन हिसार जिले के हांसी, नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में बारिश अब तक ना के बराबर हुई है। ऐसे में यहां के किसानों को अधिक बारिश की आवश्यकता है। क्योंकि इस एरिया में धान की फसल की रोपाई की हुई है और धान की फसल में ज्यादा बारिश की जरूरत होती है।

शामलो पाना ड्रेन में उगी हैं झाड़ी, ज्यादा बारिश होने पर हो सकती ओवरफ्लो

हालांकि जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में कई गांवों में भूमिगत जलस्तर काफी ऊपर है। जिससे ज्यादा वर्षा होने पर जलभराव होने का भी खतरा रहता है। जुलाना क्षेत्र में हर साल जलभराव की वजह से हजारों एकड़ फसल खराब हो जाती है। बरसाती पानी की निकासी के लिए जुलाना क्षेत्र में शामलो कलां, पोली सहित कई जगह ड्रेन निकाली गई हैं। जुलाई और अगस्त के पखवाड़े में कम वर्षा हुई। जिसके चलते ड्रेन में पानी नहीं आया।

लेकिन शामलो- पड़ाना ड्रेन में सफीदों क्षेत्र तक का बरसाती पानी आता है। इस ड्रेन में शामलो कलां में रामकली माइनर के पास झाड़ियां उगी हुई हैं। अगर ज्यादा वर्षा होती है और सफीदों की तरफ से अचानक ड्रेन में ज्यादा पानी आता है, तो ड्रेन ओवरफ्लो होने से आसपास के सैकड़ों एकड़ में फसल खराब हो सकती है। जुलाई और अगस्त के पहले पखवाड़े में जिले में सामान्य से कम वर्षा हुई।

अगस्त के आखिरी सप्ताह में जींद जिले में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। जुलाना के शामलो कलां सहित कुछ गांव ऐसे हैं, जहां भूमिगत जलस्तर ऊपर आ चुका है। आगामी दिनों में ज्यादा वर्षा हुई, तो जलभराव होने का खतरा है। पिछले कुछ साल की बात करें, तो जुलाना में हजारों एकड़ फसल बरसाती सीजन में खराब होती है।

किसानों की मांग है कि प्रशासन सभी ड्रेन की अच्छे से सफाई करवाए। ताकि ड्रेन ओवरफ्लो ना हों। भाकियू नेता रामराजी ढुल ने कहा कि जुलाना में काफी क्षेत्र ऐसे हैं, जहां जलभराव होने पर मोटर रखकर पानी खेतों से निकाला जाता है। इसलिए उन स्थानों के लिए प्रशासन मोटर और पाइप की पूरी तैयारी रखे। जरूरत पड़ने पर किसानों को तुरंत मोटर और पाइप उपलब्ध करवाए जाएं।

कहीं दिक्कत है, तो उसे किया जाएगा दूर : एसई

सिंचाई विभाग के एसई राजेश बिश्नोई ने कहा कि ट्रेनों की सफाई करवाई गई है। अगर कहीं पर किसी ट्रेन में बाधा है, तो वहां सफाई करवाई जाएगी। शामलो- पड़ाना ट्रेन में कहीं झाड़ियां उगी हैं, तो उनको साफ करवाया जाएगा। निकासी को लेकर दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

ये समाचार भी पढ़ें :-

दुकानदारों के लिए आफत बनी सवा दो करोड़ से बनी सीसी रोड़, निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप,

Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा जा रही पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, राधा स्वामी सत्संग में जा रही महिला की मौत, पति गंभीर ,

घरौंडा में सड़क हादसा, करनाल और अंबाला जिले के दो लोगों की मौत,

Breaking News Haryana : पानीपत फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने में छुट रहे पसीने,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading