Weather update in Haryana, weather alert in Haryana, Haryana weather today, Hisar weather update today
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार में कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सर्द हवा चलने से तापमान में गिरावट बनी हुई है। रात्रि तापमान सामान्य से 4 डिग्री – सैल्सियस कम है, जो 4.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान इस सर्द मौसम का सबसे कम तापमान है। यह तापमान शिमला सहित कई पहाड़ी क्षेत्रों से कम है।
वहीं राजस्थान के साथ सटे बालसमंद का रात्रि तापमान 4.3 डिग्री सैल्सियस रहा। यह तापमान भी सामान्य से कम है। हिसार के साथ लगते फतेहाबाद का रात्रि तापमान 5.3 डिग्री सैल्सियस रहा। हिसार का दोपहर का तापमान 24.0 डिग्री सैल्सियस रहा। मौसम विभाग ने हिसार में अगले तीन दिनों के दौरान कोहरे को लेकर संभावना जताई है।
भारतीय मौसम विभाग द्वारा दर्ज आंकड़ों के अनुसार हिसार, बालसमंद का रात्रि तापमान पहाड़ी क्षेत्रों कांगडा (5.8), शिमला (6.8), धर्मशाला (8.2) व जम्मू कश्मीर (7.3) से कम है। हिसार में सर्द हवाओं के कारण रात्रि के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।
घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग का है अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि उत्तरी पर्वतीय एक के बाद न एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न हो रहे हैं, जिसकी वजह से मौसम में । बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बार-बार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने से और उनके मध्य कम अंतराल होने की वजह से मौसम में बदलाव तापमान में उतार चढ़ाव ही देखने को मिल रहा है। क्योंकि बार-बार हवाओं की दिशा बदल जाती है जब पश्चिमी विक्षोभ आते हैं, उस समय हवाएं पश्चिमी दक्षिणी और पूर्वी दक्षिणी होने से तापमान में वृद्धि और जब ये आगे निकल जाते हैं तो हवाओं की दिशा बदल कर उत्तरी हो जाती है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलती है।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंशिक बादल बाही देखने को मिल रही है। कादल पश्चिमी विक्षोभ शनिवार को सम्पूर्ण इलाके से आगे निकल जाएगा उसके पीछे पीछे एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 17 दिसंबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय हो जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी और उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी जैसे ही मौसम प्रणाली आगे निकल जाएगी। हवाओं की दिशा में बदलाव होने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.