Site icon KPS Haryana News

अगेती धान की फसल पर मौसम की मार, पछेती धान की खेती करने वाले किसानों पौ-बारह

Weather hits early paddy crop, farmers cultivating late paddy are in trouble – Haryana News Today

समय पर बारिश न होने से 42-45 हजार हेक्टेयर में देरी से हो पाई थी रोपाई

लेट बरसात से अब पछेती धान की पौ-बारह, भरपूर पैदावार की संभावना

जुलाई-अगस्त में काफी कम बरसात होने की वजह से धान पर पानी का संकट छाया रहा है। लेकिन अब सितंबर में रुक-रुककर हो रही बारिश ने फसल की पौ-बारह कर दी है। कृषि वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि बीते एक सप्ताह से जो मौसम बना हुआ है, उससे पछेती धान में काफी लाभ हो रहा है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अब पछेती किस्मों से भी भरपूर पैदावार की संभावना है। रोहतक जिले में इस समय 60 से 65 हजार हेक्टेयर में फसल लहलहा रही है। जोकि टारगेट से 10-15 हजार हेक्टेयर ज्यादा है। लेकिन प्रतिकूल मौसम रहने की वजह से इस बार तकरीबन 15 हजार हेक्टेयर में कम रोपाई की गई थी।

ध्यान रहे कि हर साल करीब 75 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई की जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। कृषि विभाग के मुताबिक कुल 60-65 हजार हेक्टेयर में से 30(42 से 45 हजार हेक्टेयर) प्रतिशत में अगेती धान है। जबकि बाकि फसल पछेती है।

अब तापमान फसल के माकूल

रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहने से इस समय 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान है। तापमान फसल के माकूल बना हुआ है। कम तापमान में ही फसल की अच्छी बढ़वार होती है। आने वाले दिनों मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। आईएमडी चंडीगढ़ ने बताया है कि मानसून ट्रफ उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में आने से हरियाणा में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में पिछले तीन दिनों से जारी हैं।

अब 4 दिन तक कम होगी बरसात

भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार 1 जून से लेकर 5 सितंबर के दौरान राज्य में 332.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य (374.3 मिलीमीटर) से अब तक 11% कम है। 14 जिलों में सामान्य से कम बरसात के आंकड़े मौसम विभाग ने पिछले दिनों जारी किए। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्तिथि उत्तर की तरफ बने रहने से मानसून में सक्रियता अच्छी बरसात हुई। लेकिन अब 8 से 12 सितंबर तक राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में मौसम परिवर्तनशील तथा कहीं कहीं हल्की बारिश होगी। पश्चिमी हरियाणा में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है, आईएमडी चंडीगढ़ ने व्यक्त की है।

15 जून के बाद शुरू होती रोपाई

धान की अगेती किस्मों की रोपाई 15 जून के बाद शुरू होती है। इससे पहले रोपाई करने पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। वजह है सिंचाई का पानी। क्योंकि 15 जून से पहले रोपी गई फसल में सिंचाई के लिए ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। राज्य में अमूमन मध्य जून में प्री-मानसून की अच्छी खासी बरसात हो जाती है। बरसात होने के बाद फसल में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं रहती है। पैटर्न ने खड़ी की परेशानियां कितनी बरसात कितने समय में होती है। ये बारिश का पैटर्न कहलाता है। हरियाणा में इस बार मई-जून में होने वाली प्री मानसून की बरसात काफी कम हुई। रोहतक के आंकड़ों पर नजर डाली मई में एवरेज 2 एमएम, जून में 28.8 मिलीमीटर बरसात हुई। जोकि काफी कम है। इस बार जुलाई का औसत 49.4 एमएम रहा। ये खेती के लिए बेहद थोड़ी है। जबकि जुलाई मानसून का महीना है। न केवल जुलाई में कम बरसात हुई। बल्कि अगस्त में भी फसलों की जरूरत मुताबिक पानी नहीं बरसा। लेकिन अब एक सप्ताह से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग का कहना है कि देश भर में बारिश के पैटर्न में बड़ा बदलाव हुआ है।

एक बार भी भारी बरसात नहीं

गत एक जून से 5 सितंबर तक रोहतक जिले में सामान्य से 22 प्रतिशत कम बरसात हुई है। जबकि 30 अगस्त से 5 सितंबर तक जितनी बारिश होनी चाहिए, उससे 75 प्रतिशत अधिक पानी बरसा। एक सप्ताह में 26.7 एमएम बरसात होनी चाहिए थी। जबकि हुई 46.7 एमएम। सीजन में जिले में 321 मिलीमीटर पानी अभी तक बरस चुका है। जबकि अभी तक बरसना चाहिए था 410.8 एमएम। लेकिन एक बार भी समूचे जिले में इतनी बारिश नहीं हुई कि फसल की जरूरत पूरी हो जाती। एक बार में अगर 50-60 मिलीमीटर बारिश हो जाती है तो फसल को काफी लाभ हो जाता है। लेकिन पूरी जुलाई और अगस्त में 10-20 एमएम पानी पांच चार दिन के अंतराल पर बरसा। जिससे फसल को कोई फायदा नहीं हुआ। एक दो दिन में जमीन सूख जाती है और धान की बढ़वार रुक जाती है। ध्यान रहे कि कलानौर खंड में बीते 20 अगस्त को एक बार में 81 मिलीमीटर पानी बरसा। जोकि इस मौसम की अब तक की सबसे भारी बरसात है।

ये खबरें भी पढ़ें : –

उचाना में होगा खेला, दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह फिर करेंगे दो दो हाथ, महम से ढांगी आजमाएंगे किस्मत, कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में उम्मीदवारों का ऐलान,

राधा अहलावत के समर्थन में खड़े हुए बलंभा खरकड़ा के ग्रामीण, भाजपा-कांग्रेस में खलबली,

सुपरवाइजर हत्याकांड में खुलासा, गार्डों ने हत्या कर शव को केमिकल हौद में डाला, तीन दिन के रिमांड पर,

कंबल फैक्ट्री मालिक से लूट, चालक के खिलाफ मामला दर्ज,

ढिगाना गांव में हत्या का मामला, चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार,

कांग्रेस नेता पहलवान बजरंग पूनियां को मिली धमकी, कांग्रेस छोड़ दो या दुनिया, बृजभूषण को ललकारने के बाद मिली धमकी,

किसान सम्मेलन में बड़ा फैसला : भाजपा-जजपा की किसान बढ़ाएंगे परेशानी, कांग्रेस पर भी साधा निशाना, नारनौंद से किसानों का बड़ा ऐलान, किसान मजदूरों के बेटों को उतारा जाएगा चुनावी मैदान में,

नारनौद का चुनावी माहौल : बड़े बुजुर्गो ने हिसार सहित बता दिया भविष्य! डूबेगी इन नेताओं की लुटिया,

Share this content:

Exit mobile version