हिसार में बारिश से जलभराव, दिल्ली रोड़ पर शाम तक नहीं हुई पानी की निकासी, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

Waterlogging due to rain in Hisar, water did not drain out on Delhi Road till evening

शहर में 57 एमएम वर्षा, आटो रिक्शा चालकों ने इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ जाने से किया मना

Hisar News : हिसार शहर मंगलवार को वर्षा के कारण जलमग्न हो गया। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई वर्षा सायं तक बीच बीच में रुककर जारी रही। वर्षा के कारण दिल्ली रोड पर सायं तक पानी निकासी नहीं हो पाई। शहर में 57 एमएम वर्षा का रिकार्ड दर्ज किया। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

screenshot_2024_0904_0556391337611167160441393 हिसार में बारिश से जलभराव, दिल्ली रोड़ पर शाम तक नहीं हुई पानी की निकासी, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

आलम ये था कि इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ आने वाले लोगों को जलभराव के कारण परेशानी हुई। अधिकांश आटो रिक्शा चालकों तक इस क्षेत्र में आने से भी मना कर दिया। उनका तर्क था कि एक तो सड़क पर जलभराव अधिक है और दूसरा सड़क जर्जर है। ऐसे में वे सवारी लेकर उधर नहीं जाएंगे। इसके अलावा वर्षा के कारण कई वाहन चालकों को सेक्टर 9-11 का रास्ता चुना अपने गंतव्य तक पहुंचे।

सड़क पर हो गया गहरा गड्ढा

screenshot_2024_0904_055620647604853361772004 हिसार में बारिश से जलभराव, दिल्ली रोड़ पर शाम तक नहीं हुई पानी की निकासी, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

राजगढ़ रोड़ पर सड़क किनारे फुटपाथ पर वर्षा के कारण एक गहरा गड्‌ढा हो गया। नीचे लाइन बिछी थी जो कोई सीवरेज की बता रहा था तो कोई ड्रेनेज की। राजगढ़ रोड से सेक्टर-15 की तरफ वाले मार्ग के कौने पर फुटपाथ पर हुए इस गड्‌ढे के कारण लोगों में असुरक्षा का माहौल रहा। वहां से पैदल आने वाले वालों को दुकानदार गड्ढे की जानकारी देते रहे ताकि कोई उस गड्ढे के कारण दुर्घटना का शिकार न हो जाए। लोगों की माने तो वहां पर एक महिला गड्ढे के पास फिसल गई थी। हालांकि वह गड्ढे से बच गई।

हिसार शहर के इन क्षेत्रों में सर्वाधिक रहा जलभराव

• जिंदल चौक से इंडस्ट्रियल एरिया तक।

• माडल टाउन और अर्बन एस्टेट-टू

• मिलगेट क्षेत्र, कप्तान स्कूल रोड

• पटेल नगर, फव्वारा चौक और मधुबन पार्क के पास

• एचएयू के एक नंबर गेट के सामने इत्यादि।

ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें –

हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर भीषण हादसा : 2 महिलाओं सहित 8 की मौत, गोगामेड़ी जा रहे श्रृद्धालुओं की गाड़ी को ट्राले ने पीछे से मारी टक्कर,

रोहतक में बाइक सवारों को केंटर ने कुचला, महिला की मौत, पति व मां गंभीर, महिला के शव के टुकड़े सड़क पर बिखरे,

Hansi News : दो बेटों के पिता पूर्व फौजी ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट, बास थाने में मामला दर्ज,

चुनाव प्रचार में कितने वाहनों का काफिला चल सकता है, ज्यादा वाहनों के काफिले पर चुनाव आयोग सख्त,

नारनौंद में फायर ब्रिगेड में कर्मचारियों का टोटा, कहीं आग लगी तो कैसे बुझेगी,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading