हांसी हल्के के इस गांव में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा जलघर, विधायक विनोद भयाना ने किया शुभारंभ / Haryana News Today

हांसी हल्के के इस गांव में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा जलघर, विधायक विनोद भयाना ने किया शुभारंभ

0 minutes, 6 seconds Read

water tank will be built in this village of Hansi constituency at cost of about Rs 3 crore

ढाणी बुखारी में 2 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से बनेगा नया जल घर

Hansi Hisar News Today: हांसी हल्के के ढाणी बुखारी गांव में 2 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से स्वतंत्र जल घर का निर्माण होगा। विधायक विनोद भयाना ने शनिवार को इस जल घर के निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। भयाना ने जल घर का शिलान्यास करने के उपरांत जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस जल घर के बनने से गांव के हर घर को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा और साथ ही ग्रामीणों की कई माह पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।

हर व्यक्ति को पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा

उन्होंने कहा कि हलके के लोगों से जो वायदे किए हैं उन सभी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्का के लोगों के लिए मेरे घर के द्वार हमेशा खुले रहते हैं और खुले रहेंगे, कभी भी आकर या मुझे बुलाकर कोई भी ड्यूटी लगा सकते हैं, हर काम को पूरा करने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किए जाएंगे। विधायक ने कहा कि गांव की लगभग 1800 के आसपास आबादी है। इस जल घर के बनने से हर व्यक्ति को पर्याप्त पानी उपलब्ध होना सुनिश्चित हो जाएगा। घरों में पानी की सप्लाई के लिए गांव में 1000 मीटर लंबी लोहे की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

लोगों को विकास परियोजना का मिलेगा लाभ

विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल घर के निर्माण कार्य में गुणवत्तापरक निर्माण सामग्री प्रयुक्त होनी चाहिए। इन निर्देशों की अवमानना की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल घर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक वर्ष की समय अवधि निर्धारित की गई है, अधिकारी यह प्रयास करें कि जल घर का निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि से पहले पूरा हो जाए ताकि लोगों को इस विकास परियोजना का लाभ और जल्दी मिल सके।

जलघर के निर्माण कार्य को लेकर कमेटी गठित

सरकार द्वारा जल घर के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए अक्टूबर 2025 तक की समय अवधि निर्धारित की गई है। अधिकारियों तथा ठेकेदार ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल घर का निर्माण कार्य एक वर्ष की बजाय छह माह में ही पूरा करवा दिया जाएगा। विधायक ने जल घर के निर्माण कार्य को लेकर एक कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए। यह कमेटी जल घर के निर्माण कार्य पर नजर रखेगी। जिससे यह भी सुनिश्चित हो जाएगा की निर्माण कार्य में बढिय़ा गुणवत्ता की निर्माण सामग्री ही प्रयुक्त हो रही है।

जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी ने बताया कि इस जल घर में 150 बाई 150 का एक ब्रिक लाइनिंग टैंक, 4 एकड़ क्षेत्र की चार दिवारी तीन आरसीसी फिल्टर बेड एक वाटर क्लियर टैंक दो आईसीसी सुकनवेल तथा एक पंप चेंबर का निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी, एसडीओ आशीष, जे ई अमित पंघाल, ठेकेदार अनूप पूनिया, सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत,  रोशन ,अंकित ,रमेश, निहाल सिंह ,रामकिशन, ताराचंद तथा संतलाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading