उचाना के नजदीकी गांव में चौकीदार से मारपीट, मारपीट कर नकदी व मोबाइल ले गए बदमाश, तालाब की रखवाली के दौरान हुई वारदात

0 minutes, 10 seconds Read

watchman was beaten up in uchana area village, miscreants took away cash and mobile after beating him, incident happened while guarding the pond – Uchana Jind News

Haryana News Today – जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव सुरबरा में मछलियों के तालाब की रखवाली कर रहे व्यक्ति के साथ बाइकों पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।‌आरोप लगाया कि उसकी जेब में 10 हजार की नकदी, मोबाइल फोन व चाबियों का गुच्छा था जो झगड़े दौरान वहीं गिर गए, जिन्हें उठाकर आरोपी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद जिले के गांव सुरबरा निवासी जयबीर (42) पुत्र तेजू ने थाना उचाना पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह गांव के तालाब पर मछलियों की रखवाली के लिए चौकीदार का काम करता है। सामान्य दिनों की तरह 1 सितम्बर की रात को भी वह गांव के तालाब पर मछलियों की रखवाली कर रहा था कि इसी दौरान रात्रि करीब 12 बजे 2 बाइकें आकर तालाब पर रूकीं। जिन पर 6 व्यक्ति सवार थे।

जो हाथों में लाठी-डंडे व मछली पकड़ने का जाल लिए हुए थे जिन्होंने अपना जाल वहां लगा दिया। जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उनमें से एक शख्स आनन्द ने डंडे से उसकी बांई टांग पर वार किया। जिससे वह वहीं पर गिर गया। इसके बाद हरदीप ने उसे टांगों से पकड़ कर सड़क पर घसीट लिया तथा मारा-पीटा। अन्य 4 युवकों ने लाठी

डंडों से उसके साथ मारपीट की। जब उसने बचाव में शोर मचाया तो गांव के काफी व्यक्ति वहां पर आ गए, जिन्हें आता देखकर सभी आरोपी अपने-अपने लाठी-डंडों सहित मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी जेब में 10 हजार की नकदी, मोबाइल फोन व चाबियों का गुच्छा था जो झगड़े दौरान वहीं गिर गए, जिन्हें उठाकर आरोपी अपने साथ ले गए हैं। जाते-जाते आरोपी उसे धमकी देकर गए हैं कि यदि आइंदा तालाब से मछली निकालने से रोका तो जान से मार देंगे। पीड़ित का आरोप है कि बाइक सवार सभी 6 व्यक्ति तालाब से मछली चोरी करने की नीयत से वहां से आए थे, जिनमें से आनन्द व हरदीप को उसने पहचान लिया है।

जो उसके गांव सुरबरा के ही रहने वाले हैं, जबकि अन्य आरोपियों को वह सामने आने पर पहचान सकता है। थाना उचाना में जयबीर की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।


Discover more from Latest Haryana News - ´Haryana News Website ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Latest Haryana News - ´Haryana News Website ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading