Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार में चौकीदार ने स्कूल में लगाया फंदा, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का टीचरों पर मामला दर्ज

watchman hanged himself in school in Hisar, and case has been filed against the teachers for forcing him to commit suicide

Haryana News Today : हिसार जिले के आदमपुर मंडी क्षेत्र के गांव मोठसरा के सरकारी स्कूल में अज्ञात परिस्थितियों में चौकीदार ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने स्कूल के हेड मास्टर, एक अन्य अध्यापक और चपरासी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आदमपुर खंड के गांव मोठसरा के सरकारी स्कूल में शाम को जब ग्रामीण घूमने के लिए पहुंचे तो वहां पर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि मजदुरी का काम करता हुं । मैने 8 वीं कक्षा तक पढाई की हुई है । हम दो भाई व एक बहन है । सभी शादी शुदा है । सबसे बङा मैं हु व मेरे से छोटी बहन व सबसे छोटा भाई मृतक राजेश उर्फ पिन्टु था । मेरा भाई राजेश कुमार सन् 2008 से गांव के ही सरकारी स्कुल मे एजुसेट चौकीदार के पद पर रात का चौकीदार लगा हुआ था । सरकारी स्कुल का हैडमास्टर वजीर उसके साथ पवन मास्टर व जसवीर सिह चपरासी जो गांव के सरकारी स्कुल मे कार्यरत है ये तीनो मिलकर मेरे भाई मृतक राजेश कुमार उर्फ पिन्टु को प्रताड़ित करते रहते थे व तंग व परेशान करते रहते थे ।

आरोप लगाते हुए बताया कि यह बात मेरे भाई ने अपनी पत्नी अंजुदेवी व मेरे को बताई थी कि मुझे स्कुल की सफाई व बाथरुम साफ करने के लिए मजबूर करते है क्योकि इन्होने स्कुल मे सरकारी सफाई कर्मचारी नही रखा हुआ है। कल दिनांक 25 अक्टूबर को समय करीब 4 बजे शाम को मेरे भाई ने हमारे गांव के सरकारी स्कुल मे गले मे फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

मरने से पहले मेरे भाई ने अपना एक सुसाईड नोट व अपने ही फोन से ओडियो रिकार्डिंग करके स्कुल के ग्रुप मे डाली थी। मैं व मेरा लङका महेश कुमार सुचना पाकर सरकारी स्कुल मे जाकर देखा तो मेरा भाई राजेश कुमार गले मे फांसी का फंदा लगाकर छत पर लगे बिजली के फंका पर लटका हुआ मिला। हमने उसको बचाने के लिए नीचे उतारकर बचाने के कोशिश की लेकिन मेरे भाई की मृत्यु हो चुकी थी।

हम मेरे भाई को घर पर ले गए और मिट्टी देने के लिए हमने अपने रिति रिवाज अनुसार मेरे भाई राजेश कुमार को मिट्टी देने की तैयारी कर रखी थी। इतने मे किसी व्यक्ति ने मेरे भाई की ओडियो रिकार्डिंग सुनकर पुलिस को सुचना दे दी। उस समय हमने जल्दबाजी मे पुलिस को ब्यान नही दिया था। अब हमने अपने तौर पर पुरी तसल्ली कर ली है कि मेरे भाई राजेश कुमार उर्फ पिन्टु को हमारे गांव के सरकारी स्कूल मे तैनात हैडमास्टर वजीर, पवन मास्टर व जसवीर सिह चपरासी तीनों ने मिलकर मरने के लिये मजबूर किया है। पुलिस ने बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Share this content:

Exit mobile version