Voters-in-Queue Mobile App and Website का करें प्रयोग
वोटर्स की सुविधा के लिए एनआईसी हरियाणा ने तैयार की है मोबाइल एप और वेबसाइट
![]() |
Haryana News Today |
हरियाणा न्यूज टूडे / रेवाड़ी : एनआईसी हरियाणा ( nic Haryana) की ओर से 18वें लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर इस बार एक अनूठी ( Voters-in-Queue Mobile App and Website ) मोबाइल एप और वेबसाइट तैयार की है, जिसका प्रयोग कर मतदाता पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन के बारे में जानकारी हासिल कर अपनी सुविधा के अनुसार वोट डालने के लिए बूथ पर जा सकता है।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से एनआईसी द्वारा बनाए गए एप को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पए को वोटर्स-इन-क्यू का नाम दिया गया है। इसी एप की ईक्यूएमएसएचआरवाई.एनआईसी.इन के नाम से वेबसाइट भी बनाई गई है। फिलहाल इस वोटर्स एप का इस्तेमाल हरियाणा के करीब अढाई दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में ही किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल एप को भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रयोग के तौर पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में यह बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग कतार में लगे हुए हैं।
रेवाड़ी सहित विभिन्न हलका में की गई है वोटर्स-इन-क्यू एप की शुरुआत :
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। यह प्रयोग सफल रहा तो इस प्रयोग को भविष्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है।
रेवाड़ी सहित विभिन्न हलका में की गई है वोटर्स-इन-क्यू एप की शुरुआत :
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। यह प्रयोग सफल रहा तो इस प्रयोग को भविष्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है।
इन क्षेत्रों में ट्रायल के तौर पर किया जाएगा इस्तेमाल
प्रारंभिक ट्रायल के रूप में अभी रेवाड़ी सहित गुरूग्राम, रोहतक, बहादुरगढ़, कैथल, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, बडख़ल, पंचकुला, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, यमुनानगर, थानेसर, करनाल, पानीपत और सोनीपत हलका में वोटर्स-इन-क्यू एप को शुरू किया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.