हांसी की बेटी विनी मलिक ने World Youth Girls Boxing में जीता सिल्वर मैडल / Haryana News Today

हांसी की बेटी विनी मलिक ने World Youth Girls Boxing में जीता सिल्वर मैडल

0 minutes, 14 seconds Read

Vini Malik, daughter of Dhandheri village of Hansi, won silver medal in World Youth Girls Boxing

अध्यापक पिता सुनील मलिक सहित ताऊ राजेश मलिक व चाचा सतीश मलिक भी रहे हैं फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी

Hansi News : हांसी के गांव ढंढेरी की बेटी विनी मलिक ने अमेरिका के शहर कोलारडो में वर्ल्ड यूथ गर्ल्स बॉक्सिंग (World Youth Girls Boxing ) प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। विनी के कोच राजेश श्योराण ने बताया कि हरियाणा की विनी मलिक एकमात्र एवं सबसे कम आयु की खिलाड़ी हैं, जिनका चयन यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यूनिवर्सल बॉक्सिंग अकादमी की विनी मलिक ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, इसमें विनी मलिक ने क्वाटर फाइनल मुकाबला स्वीडन से 5-0 से जीता। सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड की नंबर वन बॉक्सर के साथ हुआ और मुकाबला अपने पक्ष में किया व फाइनल में जगह बनाई।

अमेरिका में World Youth Girls Boxing में मेडल जीतने के बाद अपना मेडल और सर्टिफिकेट दिखाते हुए विनी मलिक।

विनी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ। विनी मलिक ने अपनी सभी फाइट खेल के मैदान में बहुत अच्छी स्किल व हौसले के साथ खेली। मुकाबला बहुत क्लोज था और 3-2 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। विनी ने बॉक्सिंग की शुरुआत मात्र 6 साल की आयु में की थी।

विनी ने सब जूनियर नैशनल में गोल्ड मैडल से शुरुआत की। इसके बाद खेलो हरियाणा में 13 साल में अंडर 20 में गोल्ड मैडल जीता। सभी स्कूली प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल हासिल किए। जूनियर एशियन चैम्पियनशिप ओमान जॉर्डन में मात्र 14 वर्ष में सबसे छोटी आयु में चैम्पियन बनी। इनके पिता सुनील मलिक अध्यापक हैं और पिता सहित ताऊ राजेश मलिक व चाचा सतीश मलिक भी फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। विनी का परिवारिक बैकग्राउंड खेलों से जुड़ा रहा है। विनी का छोटा भाई यश मलिक पिस्टल शूटिंग करता है। यश मलिक ने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीते हैं। विनी का लक्ष्य आगामी प्रतियोगिता में और अच्छी तैयारी करके पदक प्राप्त करने का है।

विनी मलिक की इस उपलब्धि पर गांववासियों व कोच राजेश श्योराण ने भी विनी मलिक व भारतीय बॉक्सिग फेडरेशन, भारतीय बॉक्सिग टीम की हैड कोच अमनप्रीत कौर को बधाई दी। विनी मलिक ने इस उपलब्धि से अपने गांव तथा देश सहित यूनिवर्सल बॉक्सिंग एकेडमी का नाम रोशन किया है।

Uklana News : घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म

Uklana News : घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में युवक पर तेजधार हथियार से हमला

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में युवक पर तेजधार हथियार से हमला

हांसी पुलिस ने करीब 15 हजार बियर की बोतलों का जखीरा पकड़ा, 30 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने किया कंटेनर का पीछा

Hansi Police ने करीब 15 हजार बियर की बोतलों का जखीरा पकड़ा, 30 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने किया कंटेनर का पीछा


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading