video of the woman goes viral : girl was picked up and thrown on the ground; she was made naked and chased in the street
4 साल की बच्ची को बेरहमी से पिटती है महिला, बाल संरक्षण अधिकारी व पुलिस करे कार्रवाई : पड़ोसी
पानीपत शहर की हरि सिंह कालोनी के वार्ड नं. में एक महिला अपनी 4 की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटे जाने की शर्मनाक घटना सामने आई हैं। पिटाई कर रही महिला का पति चिनाई मजदूरी का काम करता है। कुछ महीने पहले काम करते चोट लग जाने के कारण वह ढंग से चल नहीं पाता परंतु वह अपनी पत्नी को यह सब करते देखता है लेकिन पिटाई से नहीं रोकता।
बताया जा रहा है आस-पास के लोगों ने इस मामले में पहले भी शिकायत की थी परंतु महिला में कोई सुधार नहीं हुआ। वह छोटी-छोटी बातों पर 4 साल की बच्ची को गली में भी पीटती रहती है। रविवार को भी महिला ने बच्ची को पहले लकड़ी के डंडे से पीटा। फिर इस ठंडे मौसम में उसे नग्न कर गली में भगा दिया तथा बच्ची का गला दबाने की कोशिश की।
अगर आस-पास गली में रहने वाले इसका विरोध करते हैं तो महिला उन्हें भी बुरा भला कहती है। कालोनी वासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्ची की पिटाई का विरोध किया तो उल्टा पिटाई करने वाली महिला ने थाने में आरोप लगाया कि शिकायत करने वाली महिला उसकी बेटी को बहला फुसलाकर मेरे खिलाफ करते हैं। स्थानीय लोग इसी डर के कारण कुछ नहीं कह पाते।
बच्ची की मां उन्हें बार-बार महिला थाने में शिकायत कर देने की धमकी देती है। कई बार तो महिला बच्ची को उठा कर जमीन पर पटक देती है और बच्ची सिर्फ रोती रहती है। यह घटना हफ्ते में 2 से 3 बार हो जाती है। आस पड़ोस के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। आस-पास के लोगों का कहना है कि इस मामले में बाल संरक्षण अधिकारी व पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.