करनाल में पुलिसकर्मी को कुचलने का वीडियो, 30 फीट तक घसीटने के बाद कुचलते हुए क्रेटा गाड़ी चालक फरार

 Video of policeman being crushed in Karnal

रामनगर क्षेत्र में पश्चिमी यमुना नहर पर पुलिस नाके की घटना

हरियाणा न्यूज करनाल : रविवार की देर रात जब पुलिस रामनगर इलाके में पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो एक क्रेटा गाड़ी चालक पुलिसकर्मी को टक्कर मार देता है और 30 फीट तक उसे गाड़ी के बोनट पर घसीटने के बाद जब पुलिस कर्मी मनोज नीचे सड़क पर गिर जाता है तो उसे कुचलते हुए गाड़ी चालक मौके से फरार हो जाता है लेकिन अगले पुलिस नाइट पर वे पकड़े जाते हैं। सोमवार को करनाल पुलिस ने पुलिस कर्मी को घसीटते और कुचलने की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।

करनाल में आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार रविवार रात को करनाल पुलिस ने अपने एरिया में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। अभियान के तहत करनाल पुलिस ने रामनगर क्षेत्र के काछवा के पास पश्चिमी यमुना नहर पर पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। करनाल पुलिस के मुताबिक उसे दौरान एक क्रेटा गाड़ी काछवा की तरफ से वहां पर आती है और एकदम से पुलिस नाके को अपने सामने देखकर गाड़ी चालक यू टर्न ले लेता है और गाड़ी को भगा कर ले जाता है। 

उसके कुछ सेकेंड के बाद वही क्रेटा गाड़ी फिर से वहां पर आती है और गाड़ी चालक फिर से उतरन लेकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाता है। इस तरह से क्रेटा गाड़ी दोबारा तीन चक्कर लगाने और एकदम से यू टर्न लेने के बाद पुलिस हरकत में आती है और बैरिकेड को दूसरी तरफ भी लगा देती है। जब वही क्रेटा गाड़ी चौथी बार पुलिस नाके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी सवार रुकने की बजाय अपनी गाड़ी को भगा कर ले जाते हैं। 

क्रेटा गाड़ी में सवार इन शरारती युवकों का मन इतने से भी नहीं भरा तो वह पांचवीं बार भी उसी पुलिस नाके पर पहुंच जाते हैं और जब वहां पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज व अन्य गाड़ी चालक को रोकने का इशारा करते हैं तो गाड़ी चालक एकदम से अपनी गाड़ी को मनोज की तरफ घुमा देता है जिससे मनोज को गाड़ी की टक्कर लगते ही मनोज गाड़ी के बोनट पर गिर गया। उसके बाद गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका और मनोज को घसीटते हुए 30 फुट से ज्यादा दूर तक ले गया। पुलिस बैरिकेट्स के पास जाकर मनोज गाड़ी के बोनट से गिर जाता है और गाड़ी चालक मनोज को कुचलते हुए वहां से भाग जाता है। 

पुलिस नाके पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने मुस्तदी दिखाई और इस घटना की बीटी कर दी। के बाद पूरी करनाल पुलिस संदिग्ध क्रेटा गाड़ी के प्रति चौकन्ना हो गई और उससे अगले ही पुलिस नाके पर पुलिस ने क्रेटा गाड़ी चालक और उसके साथी को को काबू कर लिया। 

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी मनोज को उपचार के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल में भर्ती करवाया गया और इस हादसे की सूचना मिलते ही करनाल के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी मनोज का हाल-चाल जाना। डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल मनोज की हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। 

इस संबंध में डीएसपी मीना कुमारी ने बताया कि क्रेटा गाड़ी चालक ने पुलिसकर्मी मनोज को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए ले गया। सती गाड़ी से गिरने के बाद पुलिसकर्मी को कुचलकर गाड़ी चालक मौके से भाग गया था लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक और उसके साथी को काबू कर गाड़ी को पुलिस कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा काबू किया गई युवकों की पहचान करनाल के रामनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी गौरव और गडरिया मोहल्ला निवासी अमन के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

हरियाणा की ताजा खबरें :- 

रेवाड़ी में नौकर मालिक के 20 लाख रुपए लेकर फरार, दोस्त को  देने के लिए भेजा, फोन भी बंद

सिरसा में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या

जिन्दल अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी सहित जेवरात की लूट

जींद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या, देनदार का दबाव पड़ा तो युवक ने निगला जहर

बलंभा गांव में मंदिर पास पड़ा मिला शव, मृतक के शरीर में चल रहे थे कीड़े, दो दिन पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

हरियाणा मांगें हिसाब पदयात्रा के बीच राखी गढ़ी के तालाब पर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, ग्रामीणों के साथ राजनीति का रोड़ मैप तैयार करके लगाएं विकास के पंख

हिसार में सीवरेज के पानी की बोतलें लेकर दुर्गा कालोनी के लोग पहुंचे दफ्तर, भनक लगते ही अधिकारी छू मंतर 

टेलीग्राम यूजर से टास्क पूरा करने के नाम पर 42 लाख 12 हजार 706 रुपए की धोखाधड़ी, हिसार पुलिस की एमपी में बड़ी कार्रवाई, 2 साइबर ठग गिरफ्तार

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading