उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नारनौंद में, कैप्टन अभिमन्यु के चुनाव प्रचार में क्या जान फूंक पाएंगे योगी

0 minutes, 13 seconds Read

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will be in Narnaund on Monday, will Yogi be able to breathe life into Captain Abhimanyu’s election campaign

कैप्टन ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं व जलपान के कार्यक्रमों में की शिरकत

Haryana News Today : सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नारनौंद में बड़ी रैली करके कैप्टन अभिमन्यु को चुनाव प्रचार में जान फूंकने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में क्या कैप्टन अभिमन्यु योगी आदित्यनाथ के सहारे कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के बढ़ते कारवें को रोक पाने में कामयाब हो पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार रैली के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने रविवार को हलके के दर्जनों गांव में जनसभाएं कर लोगों से अपने लिए वोट की अपील की। अब देखना होगा कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के चुनाव प्रचार से हल्के की जनता का रुख मोड़ पाएंगे।


कैप्टन अभिमन्यु ने रविवार को कहा कि अपना तो अपना ही होता है लेकिन उस अपने के पास भी क्षेत्र के विकास, युवाओं के रोजगार व किसानों की समस्याएं हल करने का विजन होना चाहिए। ऐसे विजन हमारे पास हैं लेकिन विरोधियों के पास कोई विजन नहीं है। उसके पास केवल एक विजन है कि मेरे जो घाटा हुआ है, वो पूरा करवा दो। अब क्षेत्र की समझदार जनता खुद फैसला कर ले कि जो व्यक्ति खुद का घाटा पूरा करने की सोचता हो, वह क्षेत्र की जनता का भला कैसे कर सकता है।


चौथे गियर में करेंगे विकास
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता ने उन्हें 2014 से 2019 तक मौका दिया, उन्होंने खूब विकास करवाया। पांच साल विकास रूका, जिसका हमें व जनता को भी अफसोस है। अब हम वादा करते हैं कि सरकार बनने व उसमें नारनौंद की भागीदारी होने के बाद चौथे गियर में विकास करवाएंगे, किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने देंगे।



कौन है हुड़दंगी, शराब बांटने वाले
कैप्टन अभिमन्यु ने सवाल उठाया कि आखिर क्षेत्र में काले शीशे की गाड़ियों में घूमकर हुड़दंग मचाने वाले, गाली-गलौच करने वाले व धमकी देने वाले कौन लोग है, कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए। यह नारनौंद की संस्कृति व मर्यादा नहीं है। ऐसे लोगों को यहां की जनता कभी मुंह नहीं लगाएगी।


नारनौंद की जनता को जवाब दे दीपेन्द्र
नारनौंद में कार्यक्रम करने आ रहे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के समक्ष भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्युु से सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में कितने युवाओं को नौकरियां दी गई, विकास के क्या कार्य किए गए। कांग्रेस सरकार ने तो नारनौंद को एक कॉलेज, स्कूल या अस्पताल खोलने लायक भी नहीं समझा। अब वे पर्यटन के लिए यहां आ रहे हैं।

कैप्टन अभिमन्यु और जस्सी पेटवाड़ में छिड़ी जुबानी जंग : जस्सी बोला BJP प्रत्याशी का सपना निकला सफेद हाथी

Jassi Petwar ने खोलकर रख दिया कैप्टन के झूठ का पुलिंदा, तिलमिला उठे कैप्टन?

कैप्टन अभिमन्यु और जस्सी पेटवाड़ में छिड़ी जुबानी जंग : जस्सी बोला BJP प्रत्याशी का सपना निकला सफेद हाथी

डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम ने मांगी पैरोल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम ने मांगी पैरोल

डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम ने मांगी पैरोल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम ने मांगी पैरोल

नलवा हल्के में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, जांगड़ा समाज ने भाजपा को कहा अलविदा, अनिल मान को दिया समर्थन

मोदी की रैली के तुरंत बाद भाजपा को लगा झटका, ग्रामीणों ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

नलवा हल्के में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, जांगड़ा समाज ने भाजपा को कहा अलविदा, अनिल मान को दिया समर्थन

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading