USA Fellowship: Student of GJU Hisar gets fellowship in USA
GJU की छात्रा को यूएसए में मिली प्रतिमाह दो लाख की फैलोशिप
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( Guru jambheshwar science and technology University Hisar ) के भौतिकी विभाग की 2016-2018 बैच की एमएससी फिजिक्स की छात्रा संतोष कौर को यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केरोलिना, यूएसए में पीएचडी करने के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह की फैलोशिप मिली है।
एमएससी फिजिक्स की छात्रा संतोष कौर को यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केरोलिना में मिली फैलोशिप
GJU Hisar के विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने संतोष कौर व फिजिक्स विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि GJU Hisar ग्रामीण व शहरी आंचल से आने वाली छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके परिणामस्वरूप ही अकेले भौतिकी विभाग से इस वर्ष 5-6 छात्राओं का अमेरिका में शोध कार्य के लिए चयन हुआ है। छात्रा संतोष कौर ग्रामीण आंचल से आने वाली छात्राओं के लिए एक रोल मॉडल है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि ग्रामीण आंचल से भी छात्राएं यूएसए व अन्य देशों में पीएचडी शोध कार्य करेंगी।
GJU Hisar के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी संतोष कौर व विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक प्रोग्रेसिव वातावरण बना हुआ है, जिससे हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अत्यंत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
GJU Hisar फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसिज एंड टेक्नोलॉजी की अधिष्ठाता प्रो. सुजाता सांघी ने कहा कि छात्रा संतोष कौर ने भौतिकी विभाग में अपनी एमएससी फिजिक्स 2016-18 बैच में की थी। ग्रामीण आंचल से होते हुए भी इस छात्रा ने अपनी मेहनत से यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केरोलिना, यूएसए में पीएचडी में दो लाख रुपये प्रतिमाह फैलोशिप के साथ दाखिला हासिल किया है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुण्डू ने भी छात्रा संतोष कौर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि विभाग के लिए अत्यंत गौरव की बात है। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
Discover more from Haryananewstoday - हरियाणा आज के ताजा समाचार, Latest Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.