uklana News : There are many people wanting BJP ticket, Anoop Dhanak may be overshadowed
क्या विधायक अनूप धानक का इस बार भाग्य देगा साथ?
uklana assembly election 2024, जगदीश असीजा : विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो रहा था तो वही जननायक जनता पार्टी से विधायक एवं प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री अनूप धानक ने पार्टी के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया और चर्चाएं पार्टी छोड़ जाने की चलती रही इतना ही नहीं उनके शुरुआती दौर के साथ प्रदेश के पांच जननायक जनता पार्टी के विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया और विभिन्न दलों में शामिल हो गए। लेकिन राज्यसभा चुनाव के नामांकन के वक्त तो अनूप धानक भाजपा के साथ दिखाई दिए उस उपरांत अभी तक खुले रूप से कहीं उनका प्रदर्शन सामने नहीं आया। लेकिन सूत्रों की माने तो अनूप धानक भाजपा में शामिल होकर के उकलाना हलके से टिकट की मांग कर रहे हैं जबकि हाई कमान ने भी उनकी टिकट लगभग तय कर दी ऐसा सूत्र बताते हैं।
उनको इस प्राथमिकता के आधार पर टिकट दिया जा रहा है कि भाजपा की दोनों लहर के वक्त भी इनेलो तथा जननायक जनता पार्टी से विधायक चुने गए जमीनी हकीकत क्या रही शायद इस बात का कुछ अवलोकन नहीं हुआ किया जा रहा।
अगर सूत्रों की बात सही है तो भाजपा की टिकट चाहने वाले कभी देखते ही ना रह जाए और अनूप प्रत्याशी बन जाए। भाजपा की टिकट चाह रखने वालों में बहादुर सिंह शमशेर गिल सीमा आशा आदि अनेक उम्मीद लगा कर बैठे हैं और अपनी ताकत भी दिखाने का काम कर रहे हैं लेकिन जिस तरीके से पार्टी में शामिल होने पर शर्त लगाई जा रही है उससे ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की भाजपा की टिकट अनूप धानक ना ले आए हालांकि उनके पार्टी में आने का विरोध भी स्थानीय नेताओं द्वारा दर्ज करवाया जा चुका है उनकी ओर से तो यह भी कहा गया है की उनके आगमन से भाजपा को नुकसान ही होगा। इतना ही नहीं सूत्र तो यह भी बताते हैं कि वह कांग्रेस के भी संपर्क में आए हैं और वहां पर भी टिकट की मांग कर रहे हैं।
ऐसे भाग्य की धनी कहलाते हैं अनूप क्योंकि जब इनेलो में उनका टिकट मिला तब उमेद लोहान ने उनके लिए लड़ाई लड़ी थी और उनका टिकट दिलवाने का काम किया था और इंडियन नेशनल लोकदल सत्ता मे नहीं आ पाई थी।
जब जननायक जनता पार्टी का गठन हुआ तो दुष्यंत चौटाला के पक्ष में आकर उकलाना हलके की टिकट अपनी पक्की कर गए क्योंकि उकलाना हल्का दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का मुख्य रूप से गिना जाता था। विधायक अनूप की जमानत जप्त होने की स्थिति नजर आ रही थी लेकिन सामान्य वर्ग में विवाहित आशा खेदड़ को टिकट दे दी जिसका विरोध अनुसूचित जाति वर्ग में हुआ और 25000 वोटो से जीत हासिल करने का काम अनूप धानक ने किया जो लोग इसके विरोध में थे उन्होंने भी अनूप को वोट दी कि कहीं आशा न जीत जाए और जननायक जनता पार्टी का सरकार में समर्थन होने पर सबसे पहले मंत्री पद पाने वाले भी अनूप रहे ।
उकलाना हल्का बने अब चौथा चुनाव होगा अगर हम तीनों चुनाव की बात करें तो पहली बार कांग्रेस दूसरी बार इनेलो तो तीसरी बार जननायक जनता पार्टी से विधायक चुना गया कहने का अभिप्राय यही है कि हर बार उकलाना से नई पार्टी का विधायक चुना है उम्मीद यही लगाई जा रही है कि इस बार अन्य पार्टी से विधायक बनेगा। ऐसे में अनूप धानक का भाजपा में जाना और वहां से टिकट लाने के अधिक कयास लगाए जा रहे हैं अब देखना है कि है इस बार अनूप का भाग्य साथ देगा या नहीं क्योंकि दोनों बार विधायक बनना और विधायक के बाद में प्रदेश सरकार में मंत्री बनना उनके भाग्य का बड़ा साथ देना माना जा रहा है।
हालांकि लोकसभा चुनाव में ऑपरेशन के बाद अब हल्के में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है आमजन के साथ पर्टियों के पदाधिकारी से भी मुलाकात कर रहे हैं । हालांकि अनूप ने अभी कोई पेट नहीं खोले और यही कहा कि जो होगा अच्छा होगा लोकसभा चुनाव की बात करें तो जननायक जनता पार्टी पूरे लोकसभा क्षेत्र में ही 22000 वोटो में सिमट चुकी थी। क्या भाजपा के टिकट चाहने वालों की टिकट कटवाकर अपनी टिकट लाने में कामयाब रहेंगे या फिर कांग्रेस में जाएंगे या निर्दलीय रूप से भाग्य आजमाएंगे यह अभी गर्भ में है और किस तरीके से चुनाव लड़ेंगे जल्दी अपने पत्ते खोलेंगे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.