Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता : छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप

Uklana News : Oxford School Uklana student missing: Student’s family members make serious allegations against the school

 स्कूल प्रबंधन नहीं दे रहा लापता हुए छात्र की सीसीटीवी फुटेज और ना ही कर रहा मदद

लापता छात्र को लेकर एकत्रित ग्रामीणों से बातचीत करते स्कूल प्राचार्य।

जगदीश असीजा की रिपोर्ट

हरियाणा न्यूज उकलाना : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना में पढऩे वाला छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों का आरोप है कि छात्र स्कूल में पढऩे के लिए गया था। लेकिन स्कूल से वापस घर नहीं पहुंचा। छात्र के परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि जब वो स्कूल में छात्र की सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए स्कूल में पहुचें तो स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज मुहिया करवाने से मना कर दिया और ना ही पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई मदद की। 

मिली जानकारी के मुताबिक ऑक्सफोर्ट स्कूल उकलाना में पढऩे वाला छज्ञत्र अंकित सिंह 20 फरवरी को अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। स्कूल वालों का कहना है कि वो स्कूल से घर के लिए निकल गया था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने छात्र के लापता होने की शिकायत उकलाना थाना में दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी। जिसकी थाना उकलाना में एफआईआर नंबर 40 के तहत शिकायत दर्ज है।

 अभिभावकों द्वारा काफी दिन खोजने के उपरांत भी कोई जानकारी नहीं मिली तो दौलतपुर गांव में ग्रामवासी व परिवार के लोग एकत्रित हो गए। अभिभावकों ने कहा कि सीसीटीवी फटेज स्कूल प्रशासन द्वारा न होने की बात कही गई थी और स्कूल की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा था। स्कूल संचालक व प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों में रोष बढ़ गया और ग्रामीण रविवार को एकत्रित हुए। छात्र अंकित के परिवार जनों ने कहा कि उनका बच्चा उनको ढूंढ कर दे दो जबकि परिवार जनों का रो-रो करके बुरा हाल था वहीं उनकी मां ने गायब छात्र अंकित से भी अपील की है कि अगर वह कहीं देख व पढ़ रहा हो तो उनके परिवार के पास आ जाए उनका कोई कुछ नहीं कहेगा। जबकि पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

लापता छात्र को लेकर एकत्रित ग्रामीण।

क्या कहते हैं ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना के प्रिंसिपल

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीवन रत्ता ने अभिभावकों के घर जाकर अभिभावक को तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य ने कहा हर प्रकार से वह फुटेज दिखाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी तो उनका सहयोग करेंगे।

क्या कहते हैं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना के निदेशक

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश भारती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभिभावकों की हर प्रकार से मदद की जाएगी वह बच्चा इनका ही नहीं स्कूल का भी बच्चा है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

Hansi Jind Road Accident 

हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री ने हिसार व भिवानी जिले के लोगों के लिए खोला सौगातों का पिटारा

Abiyana will not be imposed on farmers from April 1, 2024 :हरियाणा के इतिहास में आबियाना खत्म करने वाले मनोहर लाल पहले मुख्यमंत्री  

Kisan Andolan Kheri Chopata Latest News : खेड़ी चौपटा महापंचायत में किसानों ने बनाई ये रणनीति, शुक्रवार के बवाल के बाद खेड़ी चौपटा पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

You May Have Missed

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading