Uklana MLA lashed out at BJP in Chhan village, sports competition organized on the death anniversary of martyr farmer Rammehar Nambardar
शहीद किसान राममेहर नंबरदार की चौथी पुण्यतिथि पर खेल प्रतियोगिता
Barwala News Today ( सुनील कोहाड़ ) : भाजपा के राज में किसान से लेकर कर्मचारी तक सभी सड़कों पर धरने पर दर्शन करने को मजबूर हैं। क्योंकि भाजपा सरकार ना ही तो किसानों की सुन रही है और ना ही कर्मचारियों की कोई सुध ले रही है। किसानों को समय पर ना तो खाद मिलता है और ना ही मंडियों में उनकी फसल पर msp मिलता है। जब किसान अपनी आवाज बुलंद करता है तो भाजपा सरकार तानाशाही दिखाते हुए उनकी आवाज को दबाने के लिए औच्छे हथकंडे अपना कर उन पर लाठियां भांजने का काम कर रही है।
उक्त शब्द उकलाना से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने उकलाना हलके के गांव छान में शहीद किसान राममेहर नंबरदार की याद में उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहें। इस खेल प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और दर्जनों टीमें इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना दम दिखा रही हैं।
खेल प्रतियोगिता में दर्जनों गांवों की टीमों ने भाग लिया
छान गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं शहीद किसान राममेहर नंबरदार की पुण्यतिथि पर गांव छान में बाडो पट्टी टोल प्लाजा कमेटी के द्वारा एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में उकलाना, बरवाला, नारनौंद सहित आसपास के एरिया की दर्जनों टीमें भाग लेकर अपना जौहर दिखा रहे हैं। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल पहुंचे।
छान गांव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हुए कांटेदार मुकाबले
शहीद किसान राममेहर नंबरदार की पुण्यतिथि पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में दिन भर चले मुकाबले में काफी मुकाबला कांटेदार रहे। इन कांटेदार मुकाबले में खिलाड़ियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। खेल प्रतियोगिता को लेकर बाड्डो टोल कमेटी के प्रधान सहित तमाम मेंबर गांव में मौजूद रहे। गांव के स्कूल में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए गांव छान के ही नहीं बल्कि आसपास के एरिया के भी काफी लोग पहुंचे हुए थे और सभी ने शाहिद किसान राममेहर नंबरदार की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
किसानों की आवाज को दबाने के लिए भाजपा बरसा रही लाठियां – नरेश सेलवाल
उकलाना के विधायक नरेश सेल वालों ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो प्रदेश का किसान खुशहाल था क्योंकि किसान को समय पर खाद की दवाइयां मिल रही थी और मंडियों में उसे उसकी फसल के उचित भाव मिलने से उनके चेहरों पर रौनक देखने को मिलती थी।
भाजपा कर्मचारियों से लेकर किसान मजदूर का शौषण करने में लगी
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब से प्रदेश में सत्ता में आई है तब से किसान, मजदूर और कर्मचारियों का शोषण शुरू हो गया है। ना ही तो किसानों को फसल बिजाई के समय डीएपी खाद व दूसरे उर्वरक मिल रहे हैं और ना ही मंडी में किसान को उसकी फसल का उचित भाव दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब किसान अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते हैं तो भाजपा सरकार तानाशाही दिखाते हुए उन पर लाठियां बरसती है और आंसू गैस के गोले दागे जाते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान ही नहीं मजदूर, कर्मचारी सहित सभी वर्ग दुखी और परेशान हो चुके हैं। भाजपा चुनाव में झूठे वादे कर सत्ता हासिल कर लेती है लेकिन बाद में एक भी वायदे को पूरा नहीं करती। आज ना ही तो मजदूर को मनरेगा के तहत काम दिया जाता है और ना ही उनके हितों के लिए कोई ठोस योजना बनाई जा रही है। जब प्रदेश का किसान खुशहाल होगा तो प्रदेश की छत्तीस जात के लोगों के चेहरों पर खुशहाली देखने को मिलेगी । क्योंकि किसान का पैसा गांव सहित बाजार में घूमता है जिससे बाजार में तेजी देखने को मिलती है। जिससे सभी वर्गों के लोग खुशी से झूम उठते हैं। लेकिन भाजपा सरकार कुछ पूंजी पतियों के लिए काम करके गरीब किसान मजदूर का शोषण करने में लगी हुई है।
किसान योद्धा की याद में खेल प्रतियोगिता – बाडोपट्टी टोल कमेटी
गांव छान के किसान योद्धा की याद में खेल प्रतियोगिता बाडोपट्टी टोल कमेटी के गांव छान के किसान योद्धा शहीद राममेहर छान की याद में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बाडोपट्टी टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानन्द राजली ने बताया कि किसान आंदोलन में 7 दिसम्बर 2020 दूध लस्सी लेकर दिल्ली टिकरी बार्डर पर ले जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट में छान गांव के सरपंच राममेहर नंबरदार शहीद हो गए थे। छान गांव का किसान आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। 58 गांवों की बाडोपट्टी टोल कमेटी के गांव छान के किसान योद्धा शहीद राममेहर छान की याद में उनकी पुण्यतिथि पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर शहीद किसान योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संयुक्त किसान मजदूर बाडोपट्टी टोल कमेटी छान गांव में पहुंची।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर गांव छान के किसान नेता उमेद चाहार, ओमप्रकाश श्योकंद, मास्टर कृष्ण, कुलदीप चाहार, संपूर्ण, रामबिलास, चंद्र, सतीश, विरेन्द्र, रामभक्त किसान नेता सत्यवान खेदड़, ईश्वर वर्मा बाडोपट्टी, नरेश भ्याण,धोला जेवरा,मास्टर धूप सिंह भ्याण, महासिंह सिंधु, राजबीर, राजेश, दर्शन सिंह, कर्मबीर, इत्यादि मौजूद रहे।
इस खेल प्रतियोगिता का सभी राउंड का रिजल्ट खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद अपडेट कर दिया जाएगा
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.