Uchana News : उचाना सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत, भतीजी को कालेज से लाने जा रहा था युवक

0 minutes, 8 seconds Read

Uchana News: Bike rider dies in Uchana road accident, the young man was going to bring his niece from college

उचाना के नजदीक के गांव खापड़ के पास एक बाइक सवार सड़क पर अज्ञात परिस्थितियों में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि हादसा निर्माणाधीन सड़क के बीच में डाले गए रोड़ों की वजह से हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परियोजनाओं के हवाले कर दिया। ‌

मंगलवार की देर शाम कोथ कलां उचाना रोड़ पर गांव खापड़ के पास सड़क पर गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ‌गंभीर रूप से घायल बाइक सवारियों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल उचाना पहुंचाना पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की योग की पहचान गांव जजवान जिला जींद निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है। ‌

पुलिस को दिए बयान में गांव जजमान निवासी राजेश ने बताया कि वह तीन भाई और एक बहन है और वह शादी सुधा है। उसकी भतीजी मंजू उचाना के बाबा वाला कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और ‌उसका छोटा भाई नरेश 17 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे मंजू को लाने के लिए बाइक पर सवार होकर उचाना जा रहा था कि जब वो खापड़ गांव के पास पहुंचा तो निर्माणाधीन सड़क के लिए ठेकेदार द्वारा सड़क पर ही रोड़ा बजरी के ढेर लगाए हुए थे।

मृतक के भाई का आरोप है कि ठेकेदार की तरफ से कोई भी वाहन चालकों को सिग्नल देने के लिए कोई बोर्ड या अवरोध नहीं लगाया गया था। जिसकी वजह से उसका भाई का बाइक इन रोड़ों से फिसल कर गिर गया और सड़क पर गिरने की वजह से लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो गई। राजेश ने आरोप लगाते हो कहा कि उसकी भाई की मौत के जानवर ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग है इसलिए उनके खिलाफ कानून कारवाई की जाए। पुलिस में राजेश के बयान पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके नरवाना के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि यह वही सड़क हादसा है जिसकी गूंज बुडाना खाप महापंचायत में भी गूंज रही थी। खाप पंचायत में बार-बार अनाउंसमेंट की जा रही थी कि जाजवान गांव के युवक की सड़क हादसे में मौत के कारण पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए नहीं जा रही है और उसके परिजन दो दिनों से नरवाना के अस्पताल में शव को लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। खाप पंचायत में मौजूद जब सीआईडी के अधिकारियों ने जींद पुलिस से संपर्क साधा तो पुलिस नरवाना के अस्पताल में पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम देर से हम करवा कर परिजनों के हवाले किया गया।

https://youtu.be/ouoW5ZC9vuk?si=sDtnAsuHOnzOUihr

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading