Uchana Murder case : murder in Surbara village near Uchana, wife along with the young man murdered her husband.
हरियाणा न्यूज उचाना : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव सुरबरा में एक महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई तो महिला ने एक युवक के साथ मिलकर अपने ही पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भतीजे के ब्यान पर उसकी चाची और एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उचाना पुलिस को दिए बयान में सुरबरा निवासी अमित ने बताया कि उसके चाचा राजा की शादी नारायण क्षेत्र के गांव किन्नर निवासी कुसुम के साथ हुई थी और उसका चाचा खेती-बाड़ी का कार्य करता था। 20 दिसंबर की रात को वह अपने घर पर ही था तो उसके चाचा के घर से जोर-जोर से आवाजें सुनाई दी।
जब वह अपने चाचा के घर पर पहुंचा तो उसके चाचा राजा और उसकी चाची कुसुम की आपस में कहांसुनी हो रही थी। उसके चाचा राजा के सिर से खून बह रहा था। उसने दोनों को समझ बुझाकर शांत किया और अपने घर जाने लगा। अमित ने बताया कि जब वह अपने घर जा रहा था तो उसी समय उसके चाचा के घर पर उनके ही परिवार का वीरेंद्र आ गया। सुबह सो कर उठे तो पता चला कि उसके चाचा राजा की मौत हो गई है।
अमित ने आरोप लगाया कि उसके घर जाने के बाद उसकी चाची कुसुम और परिवार के ही वीरेंद्र नाम की युवक ने उसके चाचा की पिटाई की है और पिटाई के दौरान लगी चोटों के कारण उसके चाचा की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलती है उचाना पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
अमित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके चाचा की मौत के बाद जब उसने वीरेंद्र से यह पूछा कि उसके चाचा की मौत कैसे हुई है तो उसने बताया कि उसने चाची के साथ मिलकर चाचा राजा की डंडों से पिटाई की थी। घर में हुई मामले कहासुनी में महिला कुसुम ने तेस में आकर अपने ही पति की हत्या कर दी।
Tags : Haryana news Today, Jind news, Hisar Haryana news, latest news Hansi, Narwana Murder case News
इस संबंध में जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि अमित के बयान पर मृतक की पत्नी और वीरेंद्र नाम के युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
Share this content: