Site icon KPS Haryana News

Uchana Accident News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

 

बाइक पर कीटनाशक लेने जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

हरियाणा न्यूज उचाना : दिल्ली पटियाला हाइवे पर जींद जिले के उचाना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही उचाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं वाहन चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से भाग गया। 

उचाना क्षेत्र के गांव बडौदा निवासी महताब (49) ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसका चचेरा भाई नरेश कुमार पुत्र रघबीर अपने पड़ोसी अनिल की सप्लैंडर बाइक लेकर गेहूं में मंडूसी खत्म करने की डालने वाली दवाई लेने उचाना मंडी जा रहा था। जब नरेश नैशनल हाईवे पर कॉटन मिल के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्ण तरीके व तेज रफ्तार से वाहन चलाकर नरेश की बाइक को सीधी टक्कर मार दी तथा हादसा करके मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि नरेश वहां खून से लथपथ लहूलुहान पड़ा है तथा उसकी बाइक भी एक ओर पड़ी हुई थी। उसने खटकड़ टोल प्लाजा की एम्बुलैंस को मौके पर बुलाकर उसमें घायल नरेश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल नरवाना पहुंचाया।

जहां डाक्टरों ने जांच के बाद नरेश को मृत घोषित कर दिया। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने थाने में मामला दर्ज करके गहनता से छानबीन तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान

सिरसा की धरती से हुड्डा का ऐलान ; कांग्रेस सरकार बनने पर इनकी होगी पो बारह 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सुरक्षा कर्मी की मौत हत्या या आत्महत्या; पुलिस के लिए बनी सिर दर्द 

हिसार खेल समाचार 

हिसार की अपराधिक खबर 

Hisar news Today

Jind news Today

Rohtak Haryana news 

Haryana murder case today 

सफाई कर्मचारी ने लगाई आग

Siraa News Today

Karnal Haryana news 

Share this content:

Exit mobile version