Two youths died in collision between truck and car in Hansi
Hansi News : हांसी क्षेत्र के गांव हाजमपुर के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उसे समय हुआ जब एक कर और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात करीब 9 बजे हांसी तोशाम रोड पर आदमपुर गांव के पास एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की रन हादसे की सूचना पुलिस को दी और गाड़ी में फंसे दोनों युवकों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय मनजीत निवासी ढाना खुर्द और 30 वर्षीय नवीन निवासी गंघाला सिवानी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले छह महीनों से हांसी में किराए पर एक दुकान लेकर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। लेकिन काम ठीक से नहीं चलने के कारण नवीन दुकान का सामान लेकर मनजीत के साथ अपने गांव गंघाला लौट रहा था। इस दौरान हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब हाजमपुर गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। उन्होंने ट्रक से कार को टोचन किया, दरवाजे और शीशे तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला। इस प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का समय लगा।
खेतीबाड़ी का काम करता था दो बच्चों का पिता नवीन
मृतक नवीन खेतीबाड़ी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था उसके एक बेटा और एक बेटी। वर्ष 2020 में उसकी शादी हांसी के पूठी मांगलखा गांव में हुई थी। वहीं, मनजीत अविवाहित था और दो बहनों का इकलौता भाई था।
हादसे की सूचना से छाया मातम
हादसे की सूचना मिलने के बाद देर रात परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो मातम छा गया। नवीन ने रात करीब 9 बजे फोन कर यह जानकारी दी थी कि वह रात 11 बजे तक गांव पहुंच जाएगा।