हांसी नहर में गिरा दो साल का बच्चा, पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटर नहर में गिर कर डूबने से बच्चे की मौत
two-year-old child fell into the Hansi canal, the child died after falling into the Petwad distributor canal and drowning – Hansi News Today
हरियाणा न्यूज हांसी : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में खेलते खेलते एक बच्चा घर के सामने बह रही नहर में जा गिरा जब परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद दो घंटे तक पानी में रहने के बाद बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन अपने मासूम बच्चे का पोस्टमार्टम ना करवाने की गुहार लगाने एसडीएम कार्यालय पहुंच गए।
गांव ठसका का निवासी कृष्ण ने बताया कि उसका दो वर्षीय बेटा दीपांशु घर पर खेल रहा था और अचानक वह खेलते थे सब की आंखों से ओझल हो गया। जब वह घर आकर देखा तो उसे 500 कहीं नजर नहीं आया तो देखा कि घर का में गेट खुला हुआ है जिसके सामने पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटर नहर बहती है। काफी देर बाद उन्हें पता चला कि उनका बच्चा खेलते खेलते नहर में गिर गया है। उसके बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों की मदद से नहर में बच्चों की तलाश की लेकिन नहीं मिला। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दीपांशु घर से कुछ दूरी पर ही मिल गया। वह उसे उपचार के लिए तुरंत ही हांसी के नागरिक को लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। मृतक दीपांशु के पिता कृष्ण ने बताया कि वह अपने बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहता लेकिन पुलिस का फर्क है कि बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को उनके हवाले नहीं कर सकते इसके लिए वह एसडीएम से गुहार लगाने के लिए जा रहे हैं।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment