Two sisters who went to take exam in Hisar are missing
Aajtak Haryana News : हिसार शहर के न्यू योग नगर में रहने वाली दो बहनें सोमवार को एक प्राइवेट स्कूल में परीक्षा देने के लिए गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। देर शाम तक दोनों बहने घर नहीं आई तो परिजनों ने इस बारे में एचटीएम थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पड़ोस में ही रहने वाले 16 साल के किशोर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में न्यू योग नगर के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। मेरे पांच बेटियां है। बड़ी बेटी 16 साल की और छोटी 15 साल की है। दोनों पास के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
सोमवार को हिसार शहर के एक प्राइवेट स्कूल में परीक्षा देने के लिए गई थी। उसके बाद घर नहीं लौटी। अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला 16 साल की किशोर भी गायब है। जब स्कूल से पता चला तो उन्होंने बताया कि तीनों को एक साथ स्कूल के बाहर देखा गया था। व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले किशोर पर दोनों बेटियों के अपहरण करने का आरोप लगाया है।
Share this content: