घरौंडा में सड़क हादसा, करनाल और अंबाला जिले के दो लोगों की मौत
Two people lost their lives in Gharaunda road accidents
Karnal News : घरौंडा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक मामले में कार चालक ने बाइक सवार को और दूसरे में ट्रक चालक ने ट्रैक्टर चालक को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू की है।
गांव फरीदपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरे लगाता है। वह रविवार को बाइक से पानीपत जा रहा था। उनके आगे उनके ताऊ रामेश्वर अपनी बाइक पर चल रहे थे। जब वह फरीदपुर-गडसरनाई रोड़ पर पहुंचे तो पुंडरी की तरफ से आए तेज रफ्तार कार के चालक ने ताऊ की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
अनियंत्रित कार भी सड़क से नीचे खेत में उतर गई। कार चालक उनके ताऊ को देखने आया। भीड़ एकत्रित होने पर चालक कार को छोड़कर मौके से भाग निकला। उन्होंने घायल ताऊ को पानीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरे मामले में अंबाला जिले के गांव कसेरला खुर्द निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वह राइस मिल में काम करता है। शनिवार की रात दो बजे उनके चचेरे भाई ने फोन करके बताया कि ताऊ के लड़के जितेंद्र कुमार का गांव कोहंड के पास एक्सिडेंट हो गया। जितेंद्र ने बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर सोहना जा रहा था। कोहंड के पास पीछे से तेज रफ्तार से आए एक ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने उसे पानीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजन घायल को एक निजी अस्पताल ले गए। यहां उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआइ जाते समय रास्ते में जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की है।
ये समाचार भी पढ़ें :-
दुकानदारों के लिए आफत बनी सवा दो करोड़ से बनी सीसी रोड़, निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप,
बाबा रामदेव मंदिर के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर, दो की मौत,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment