Two girls missing from Fatehabad, and girl missing from different villages of Bhattu area
भट्टू में परिवार गया था माथा टेकने, पीछे से युवती गायब, दूसरी खरीदारी करने के बहाने घर से निकली
Bhattu Fatehabad News : फतेहाबाद जिले के भट्टू मंडी क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो युवतियों के लापता होने का मामला सामने आया है। भट्टू थाना पुलिस ने युवतियों के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
फतेहाबाद जिले के गांव सरवरपुर निवासी एक युवक ने भट्टू मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने माता-पिता के साथ गांव में ही गोशाला के श्रीकृष्ण मन्दिर में माता टेकने के लिए 1 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे घर से गया था और घर पर उसकी बहन अकेली थी। लेकिन जब वह माता टेक कर मंदिर से घर पहुंचे तो उसकी बहन घर पर नहीं मिली।
उन्होंने आस पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन उसकी बहन का कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद दिनभर वो अपनी जान पहचान की जगह पर भी उसकी तलाश करते रहे परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। भट्टू थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी बहन का हुलिया इस प्रकार है :-रंग सावला, गुलाबी रंग का सूट, उम्र 25 साल, कद 5 फुट 3 इंच है ।
वहीं दूसरे मामले में फतेहाबाद जिले के भट्टू थाना क्षेत्र के गांव ढाण्ड गांव की एक महिला ने दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 30 अक्टूबर को भट्टू मंडी में खरीदारी करने के लिए घर से गई थी लेकिन देर शाम तक भी वह वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंदमिला। उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश की परंतु कहीं से उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
2 दिन तक अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर तलाशने के भाव पीड़ित महिला अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने बटन पुलिस थाने पहुंची। भट्टू थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हुलिया इस प्रकार हैः- उम्र 18 वर्ष, कद 5 फुट 2ईच, रंग गेहू. हरे रंग का सूट पहने हुये, पैरों में लेडिज चप्पल पहने हुए हैं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.