Site icon KPS Haryana News

भूना क्षेत्र से दो युवतियां लापता, एक 4 लाख नगद व जेवरात लेकर और दूसरी पड़ोसी के साथ फरार

Two girls missing from Bhuna area, one with Rs 4 lakh cash and jewellery and the other absconding with neighbour

Haryana News Today : फतेहाबाद जिले के भूना थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती रात को घर से करीब 4 लाख रुपए नकद व सोने के जेवरात लेकर भाग गई। सुबह जब परिजन उठे तो घर का नजारा देखकर सबके पांव तले से जमीन खिसक गई। वहीं दूसरी युवती पड़ोस के ही युवक के साथ फरार हो गई। भूना थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भूना थाना पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर निवासी सुरेश ने बताया कि वो गोरखपुर जिला फतेहाबाद का स्थाई निवासी हूँ । यह है कि मेरे 4 बच्चे है। मेरा पुरा परिवार 24 नंबर रविवार की रात को खाना खाकर घर पर सोए गए थे। जब हम सुबह 4 बजे उठे तो मेरी 19 वर्षीय लङकी कमरे में नही थी। मैने मेरी लङकी को पुरे घर में तलाश किया और घर से बाहर भी देखा मगर लड़की का कही भी पता नही चला। मेरी लड़की ने पजामा व टी शर्ट पहना हुआ था। मेरी लड़की का रंग गेङुंआ, हाईट-5”2” है फिर मैने घर जाकर मेरी लङकी के कागजात चैक किये तो 12TH मार्कशीट व घर में रखे नगद कश 3 लाख 70 हजार और लगभग 5 तोले सोने के जेवर गायब मिले। मुझे शक है कि मेरी लड़की साथ ले गई।

वहीं भूना की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पांच बच्चे है चार लड़कियां और एक लड़का है। दुसरे नम्बर की लड़की की उम्र 19 साल व 11 वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है। लड़का अरमान पुत्र गुलशन निवासी ढक्की महोल्ला भूना दोपहर 12 बजे मेरी लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गया है। हुलिया रंग गेहुआ, लम्बुतरा चेहरा, पतला फुर्तीला शरीर, सुट-सलवार काले रंग का, पेरा में जुती सफेद रगं, स्टोल काले रंग, कद-5 फुट है। भूना थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version