Two daughters of Haryana won bronze medal in Dragon Boat World Championship in Philippines
Haryana News Today : ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन फिलिपींस के शहर पेट्रोप्रिंसा में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक हुआ। जिसमें हरियाणा की दो बेटियों ने भारत की तरफ से खेलते हुए कैंसर की दो खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने का काम किया। हिसार जिले के गांव कागसर में पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा आइस स्केटिंग के अध्यक्ष खेल रत्न बिजेंद्र लोहान और प्रमुख समाजसेवी सुशील उगालन ने गांव में पहुंचकर दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कोच रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलिपींस में ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें 500 मीटर प्रतियोगिता में फिलीपींस, ईरान, भारत, यूक्रेन सहित अन्य देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें भारत ने तीसरा स्थान प्राप्त करके ब्रॉन्ज मेडल जीतने का काम किया। 200 मीटर में मैं भी भारत की तरफ से पलक व वर्षा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने का काम किया। गांव में पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने फूल मलाई डालकर जोरदार स्वागत किया ग्राम पंचायत की तरफ से भी दोनों खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ी पलक ने बताया कि वह राजकीय महाविद्यालय नारनौंद में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है और पिछले काफी सालों से इस खेल के लिए अभ्यास कर रही है। वह अभ्यास करने के लिए पांडू पिंडारा के तीर्थ स्थल में जाती हैं। 3 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम को कड़ा अभ्यास सरकारी कोच रविंद्र के देखरेख में करती हैं उनका सपना है कि देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते।
खिलाड़ी वर्षा ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। जींद जिले के गांव पांडू पिंडारा के तीर्थ स्थल पर प्रैक्टिस करके इस मुकाम तक पहुंची है। उनका सपना है कि वह एक दिन गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव में देश का नाम रोशन करें।
जींद में सात लाख और गहने लेकर युवती घर से फरार, 20 दिन बाद होनी थी शादी, तकिए के नीचे मिले फोन ने खोल दिया राज
जींद में सात लाख और गहने लेकर युवती घर से फरार, 20 दिन बाद होनी थी शादी, तकिए के नीचे मिले फोन ने खोल दिया राज
Share this content: