Two bags stolen from Hisar
Hisar News : हिसार जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और आए दिन पशु चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। हिसार जिले के गांव बुगाना से एक किसान के दो झोटे चोरी करने का मामला सामने आया है। हिसार सदर थाना पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव बुगाना निवासी शमशेर ने बताया कि वह गांव में ही रहता है और खेती-बाड़ी का कार्य करता है साथ में वह पशुपालन का कार्य भी करता है। उसके पास दो झोटे, भैंस व कट्ड़ी हैं। वह अपने सभी पशुओं को गांव में अपने प्लांट में रखता है और वहीं पर उनकी देखभाल करता है।
पुलिस को देश का इतना समाचार ने बताया कि 23 तारीख की रात को वह अपने सभी पशुओं को रात को 10 बजे चारा डालकर अंदर बांधकर अपने घर पर आकर सो गया था। जब 24 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे वह अपने पशुओं की देखभाल के लिए प्लाट में गया तो वहां से उसके दो झोटे गायब मिले। उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसके झोटों के बारे में कोई सुराग नहीं चला। उसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके दोनों झोटों को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। हिसार सदर थाना पुलिस ने पीड़ित पशुपालक शमशेर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिसार बरवाला मार्ग पर दिव्यांग कर्मचारी से लूट, बाबा के भेष में मिला लूटेरा
चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर Hau Hisar में प्रदर्शन,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.