गांव सुनारियां कलां निवासी रविन्द्र की गोली मारकर हत्या करने की वारदात मे शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
Two arrested in Rohtak Ravinder murder case, two criminals involved in shooting and killing have been arrested
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गांव सुनारियां कला निवासी रविन्द्र की गोली मारकर हत्या करने की वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो को 02 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 22.03.2024 को पुलिस को सूचना मिली की सुनारिया निवासी युवक गन शॉट मे पीजीआईएमएस मे दाखिल हुआ है। डॉक्टर टीम द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान रविन्द्र पुत्र दिलबाग निवासी सुनारिया कला के रुप मे हुई। मृतक युवक के पिता दिलबाग की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी मे अभियोग संख्या 159/2024 अंकित कर जांच शुरु की गई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि रविन्द्र उर्फ बिन्द्र खेतीबाडी का काम करता है। रविन्द्र पर हत्या, हत्या का प्रयास के मामले दर्ज है। दिनांक 22.03.2024 को रविन्द्र उर्फ बिन्द्र दोपहर करीब 1:30 बजे खाना खाकर अपने घर से बाहर घुमने गया हुआ था। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। दिलबाग ने बाहर आकर देखा तो रविन्द्र को उसके दोस्त गाडी मे डाल रहे थे। जिसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जांच के दौरान दिनांक 21.08.2024 को स.उप.नि. दिनेश के नेतृत्व मे सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने आरोपी देवेन्द्र उर्फ़ छोटू व अर्जुन निवासीगण सुनारिया कला को गिरफ्तार किया है।
सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,
Share this content: