Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार में शराब ठेके पर फायरिंग के मामले में दो गिरफ्तार

Two arrested in Hisar for firing at a liquor shop

दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त varna गाड़ी बरामद

हिसार की ऑटो मार्केट में स्थित शराब के ठेके पर फायर करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार से यह पुलिस की टीम ने दो आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई वरना गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके पर नौकरी करने वाले बंप्पा जिला सिरसा निवासी कृष्ण कुमार ने रहना शहर हिसार में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा 24 दिसंबर की शाम 6 बजे के करीब ठेके के सामने हवाई फायर करने के बारे शिकायत दी थी

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आटो मार्केट हिसार में शराब ठेका पर नौकरी करता है। 24 दिसंबर 2024 को की शाम वह और बलकार आटो मार्केट हिसार स्थिति ठेका पर हाजिर थे कि तीन लडके मोटर साईकिल पर बैठकर आए और एक लडके ने पिस्तौल से हवाई फायर किया। तीनो लडके हवाई फायर करके अपने मोटरसाईकिल को लेकर भाग गए।

 

सीआईए हिसार ने ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके के सामने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में और दो आरोपियों मोहल्ला डोगरान निवासी रोहित उर्फ मग्गू और पठाना मोहल्ला निवासी विनीत को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त varna गाड़ी बरामद की है। सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी रोहित उर्फ मग्गू और विनीत 24 दिसंबर की शाम ऑटो मार्केट स्थित शराब के ठेके पर हवाई फायर करने की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त varna गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये समाचार भी पढ़ें :-

राखी गढ़ी पर बनेगी फिल्म, अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों की पड़ेगी परेशानी,

सरकारी योजना में धांधली करने के मामले में बीडीपीओ गिरफ्तार,  

हिसार नगर निगम को मिली करोड़ों की सौगात, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ,

Share this content:

Exit mobile version